रायपुर। 20 अगस्त 2021 छत्तीसगढ़ उजाला
भारत में सूचना क्रांति के प्रणेता रहे पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न स्व. श्री राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस अध्यक्ष पूर्णचन्द्र कोको पाढ़ी के नेतृत्व में राजीव जी को नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए देश की एकता और अखंडता अक्षुण्ण रखने का संकल्प लेकर “रन फ़ॉर राजीव” मिनी मैराथन का आयोजन किया जिसमें सैकड़ों युवाओं ने देश की एकता के लिए दौड़ लगाई।
राजधानी में स्थित राजीव गांधी चौक से प्रारंभ हुई इस दौड़ में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष मोहन मरकाम, पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी,जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष पंकज शर्मा जी, रायपुर महापौर एजाज ढेबर, रायपुर जिला कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश दुबे, युवा कांग्रेस के प्रभारी संतोष कोलकुंडा, सह प्रभारी एकता ठाकुर आदि वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल हुए।
प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष पूर्णचंद कोको पाढ़ी ने बताया कि राजीव जी जयंती को देश भर में सद्भावना दिवस के रूप में मनाया जा रहा है इसी क्रम में रायपुर में रन फ़ॉर राजीव मिनी मैराथन का आयोजन किया गया है जिसमें युवाओं ने राजीव जी के स्वप्नों को आगे बढ़ाने का संकल्प लेकर दौड़ लगाई है साथ ही खेलों के प्रति राजीव जी की रुचि के अनुरूप ही प्रदेशभर में युवा कांग्रेस द्वारा विविध खेलों के आयोजन किये जा रहे हैं।
मिनी मैराथन के उपरांत विजयी प्रतिभागियों को 11000, 5000 और 3000 रुपये की राशि क्रमशः प्रथम द्वितीय और तृतीय विजेता को गणमान्य अतिथियों द्वारा ईनाम की राशि और प्रशस्ति पत्र भेंट किये गए।
कार्यक्रम के दौरान प्रभारी महासचिव अशरफ हुसैन, दुर्गेश राय, अमित मिरी, जिला अध्यक्ष स्वप्निल मिश्रा आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।