Home Uncategorized जांजगीर एसपी ने थाना प्रभारी सहित अधिकारियों की ली बैठक, लंबित प्रकरण...

जांजगीर एसपी ने थाना प्रभारी सहित अधिकारियों की ली बैठक, लंबित प्रकरण और अपराधिक मामलों को जल्द निपटारा करने के दिए निर्देश

0

छत्तीसगढ़ उजाला

जांजगीर चांपा। एसपी प्रशांत ठाकुर द्वारा एसपी कार्यालय में ज़िले के समस्थ थाना प्रभारियों एवं अनुविभागीय अधिकारियों की मीटिंग ली गई। मीटिंग में लंबित अपराध, लम्बित गुम इंसान व लम्बित मर्ग प्रकरणो की समीक्षा के साथ साथ पूर्व की मीटिंग में दिए गए निर्देशों के पालन की समीक्षा की गई। लम्बित प्रकरणो के त्वरित निकाल तथा स्थायी वारंटियों की अधिक से अधिक गिरफ़्तारी हेतु निर्देशित किया। थाने में जप्त गाँजा को रक्षित केंद्र के डबल लॉकर में जमा करने, जप्ती गाँजा नष्टीकरण व जप्ती शराब नष्टीकरण सम्बन्धी कार्यों की समीक्षा करने के दिशा निर्देश दिए गए। इसके अलावा अपने थाना क्षेत्र में भ्रमण बढ़ाने तथा अपराध निकाल के साथ साथ थानो में रजिस्टरों का उचित संधारण तथा समस्त रजिस्टर को अद्यतन करने व अपराध रोकथाम की दिशा में काम करने हेतु निर्देशित किया गया।

कार्यालय में डीएसपी मुख्यालय निकोलस खलखो, एसडीओपी सक्ती शोभराज अग्रवाल, एसडीओपी चांपा पद्मश्री तंवर, एसडीओपी ड़भरा बी.एस. खूँटियाँ, एसडीओपी जांजगीर दिनेश्वरी नंद, डीएसपी IUCAW माधुरी धीरही, डीएसपी अजाक रितेश चौधरी तथा डीएसपी (बालक अपराध अन्वेषण शाखा) चंद्रशेखर परमा उपस्थित रहे।