Home Uncategorized गरीबों के पेट पर डाका डालने वाले गिरोह का पर्दाफाश, शा. राशन...

गरीबों के पेट पर डाका डालने वाले गिरोह का पर्दाफाश, शा. राशन दुकान से पीडीएस चावल की भरी 500 बोरियां राइस मील बेचने के लिए जा रहे चावल को बिलासपुर पुलिस ने किया जप्त

0

छत्तीसगढ़ उजाला (प्रतीक सोनी)

बिलासपुर। जिले में पीडीएस की चावल की चोरी का बड़ा मामला उजागर हुआ। बिलासपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 500 पीडीएस चावल से भरी बोरियां जप्त किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के अलग-अलग शहरी और ग्रामीण थानों से कुल 12 पीडीएस चावल चोरी के मामलों का खुलासा पुलिस ने किया पता। चिरौटी, सरगांव मुंगेली के चोर इन घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों को कार्यवाही के निर्देश दिए।

पुलिस को सूचना मिली कि पूर्व में चावल चोरी करने वाला चोर पिकअप वाहन में बोरियों में भरे चावल को बिल्हा राइस मिल की ओर बेचने ले जा रहा है। तुरंत एक टीम ने चोर गिरोह को घेराबंदी कर पकड़ा। पिकअप वाहन में तीस बोरी पीडीएस के चावल बरामद हुए। जब पुलिस ने संबंधित बिल्हा के लक्ष्मी राइस मिल के मैनेजर मन्नालाल अग्रवाल से पूछताछ की तो उसने कबूल किया कि पिछले कुछ महीनों से चिरौटी गांव जिला मुंगेली का चोर गिरोह उन्हें पीडीएस का चावल बेच रहा है, जिनके कब्जे से 500 बोरी पीडीएस चावल और 300 खाली बोरे जप्त किए गए हैं।

इस मामले में पुलिस ने चोरी का चावल खरीदने वाले बिल्हा निवासी मन्नालाल अग्रवाल के अलावा मुंगेली, सरगांव के गांव चिरौटी में रहने वाले विजय कुमार पात्रे और दौलत पात्रे को गिरफ्तार किया है। बिलासपुर में गरीबों के पेट में डाका डालने की घटना पहली बार नहीं हुई है, इसके पहले भी सिविल लाइन थाने में ऑटो से भरा चावल को बंटी सिंधी के कुछ आदमी लेकर जा रहे थे लेकिन सिविल लाइन पुलिस को सूचना मिलते ही उसको पकड़ा गया पुलिस अधीक्षक दीपक झा और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप जिले में हो रहे अवैध कार्यों के प्रति हमेशा सक्रिय नजर आ रहे हैं। चाहे वह कबाड़ का धंधा हो, जुआ सट्टा, साइबर क्राइम सभी पर अंकुश लगाने की बिलासपुर पुलिस ने सक्रिय कदम उठाया है। चर्चा के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप ने कहा कि बिलासपुर पुलिस हमेशा अपराध के खिलाफ सक्रिय रही है, अगर और भी कुछ शिकायत आती है तो अवश्य कार्यवाही होगी।