छत्तीसगढ़ उजाला
बिलासपुर।-अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बिलासपुर महानगर द्वारा परीक्षा फीस वापसी एवं स्नातक प्रवेश तिथि बढ़ाने की मांग को लेकर आज प्रभारी कुलसचिव डॉ एच एस होता को ज्ञापन सौंपा गया।
विश्वविद्यालय द्वारा सेमेस्टर पद्धति से होने वाली कक्षाओं की परीक्षा ली जानी है सामान्यतः जिसके लिए विश्वविद्यालय ने हाल ही में सूचना जारी कर छात्रों से परीक्षा आवेदन मांगा है। पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी परीक्षाएं ऑनलाइन माध्यम से होंगी अतः पर्यवेक्षक,केंद्र एवं उत्तर पुस्तिका में होने वाला व्यय बचेगा साथ ही विश्वविद्यालय द्वारा पिछले सेमेस्टर परीक्षाओं की बचत शुल्क वापसी की भी घोषणा की गई थी। लेकिन उस के लिए भी प्रशासन की तरफ से छात्रहित में कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए।
अभाविप बिलासपुर महानगर द्वारा प्रभारी कुलसचिव के समक्ष परीक्षा शुल्क आधी करने की मांग की गई। साथ ही स्नातक में प्रवेश हेतु पंजीयन तिथि बढ़ाने की भी मांग की गई।
ज्ञापन सौंपने के दौरान महानगर मंत्री आयुष तिवारी, सह मंत्री श्रीजन पांडेय, पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष आशुतोष सिंह,प्रकाश श्रवास,शिवा पांडेय,प्रतीक्षा पांडेय,दीप्ति पटेल विजय तिवारी,रघुवीर गुप्ता,सूरज सिंह,गौरव शर्मा एवं अन्य छात्र उपस्थित रहे।