Home Uncategorized राज्यपाल को महिला स्वसहायता समूहों ने राखी भेंट की

राज्यपाल को महिला स्वसहायता समूहों ने राखी भेंट की

0

छत्तीसगढ़ उजाला
राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके से आज यहां राजभवन में दुर्ग जिले की ग्राम कुकरेल की नवज्योति स्वसहायता समूह तथा ग्राम-उमरकोटी की रिद्धि सिद्धि स्वसहायता समूह की महिलाओं ने भेंट की। उन्होंने राज्यपाल को समूह द्वारा बनाई गई राखी भेंट की। राज्यपाल ने उन्हें शुभकामनाएं दी और कहा कि यह बहुत अच्छा प्रयास है। इस कार्य से अधिक से अधिक महिलाओं को जोड़िए।