Home विदेश इंतजार खत्म: अफगानिस्तान में फंसे भारतीय नागरिकों को लेकर हिंडन एयरबेस पहुंचा...

इंतजार खत्म: अफगानिस्तान में फंसे भारतीय नागरिकों को लेकर हिंडन एयरबेस पहुंचा विमान

0

छत्तीसगढ़ उजाला

अफगानिस्तान में तालिबान का कब्जा होने के बाद वहां फंसे भारतीय नागरिक और  राजदूत व एंबेसी में काम करने वाले स्टाफ को भारत सरकार एयरलिफ्ट कर मंगलवार को सी-17 ग्लोबमास्टर से हिंडन एयरफोर्स स्टेशन लेकर पहुंची। यह फ्लाइट शाम करीब 4:15 बजे हिंडन एयर फोर्स स्टेशन में उतरी, जिसके बाद से भारतीय एंबेसी के कुछ अधिकारी अपने वाहनों में बैठकर गंतव्य को रवाना हो गए। 

शाम करीब 6:45 बजे हिंडन एयर फोर्स स्टेशन के अंदर से एंबेसी के लोगों को और आईटीबीपी के जवानों को तीन बस व अन्य गाड़ियों की मदद से बाहर ले जाया गया। इस बीच अफगानिस्तान से भारत पहुंची वैशाली निवासी कनिका गुप्ता समेत अन्य भारतीयों का लोगों ने गुलाब के फूलों की बौछार कर स्वागत किया।

भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगाए गए। कनिका गुप्ता अफगानिस्तान में फ्रीलांस पत्रकारिता के लिए दो महीने पहले गई थी, उनसे बातचीत करने के लिए मीडिया का जमावड़ा लगते ही हल्की धक्का-मुक्की भी हुई। इससे परेशान होकर कनिका गुप्ता अपनी मां मधु गुप्ता के साथ वापस हिंडन एयर फोर्स परिसर की तरफ चली गईं। 

बताया गया है कि सी-17 ग्लोबमास्टर में करीब 148 लोग काबुल से वाया जामनगर होते हुए हिंडन एयरपोर्ट स्टेशन लाए गए हैं। जिसमें आइटीबीपी के जवान और काबुल में आईटीबीपी के सिक्योरिटी इंचार्ज तेजेंद्र सिंह व अन्य भारतीय नागरिक शामिल थे।