Home Uncategorized समाज कल्याण विभाग द्वारा ग्राम पंचायत अडभार में दिव्यांगों के लिए शिविर...

समाज कल्याण विभाग द्वारा ग्राम पंचायत अडभार में दिव्यांगों के लिए शिविर का किया गया आयोजन

0

छत्तीसगढ़ उजाला

गौरेला पेंड्रा मरवाही 17 अगस्त 2021। छत्तीसगढ़ निराश्रितों एवं निर्धन व्यक्तियों की सहायता नियम 1999 यथा संशोधित दिव्यांगजन अधिनियम 2016 के अंतर्गत अस्थि बाधित दिव्यांगों के प्रमाणीकरण एवं विकलांग प्रमाण-पत्र जनरेट और यूनिक आई.डी. कार्ड बनाने हेतु समाज कल्याण विभाग जिला-गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही द्वारा विकासखण्ड पेण्ड्रा के ग्राम पंचायत अडभार में आज शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में कुल 73 दिव्यांग उपस्थित हुए जिनमें से 29 अस्थि बाधित दिव्यांगों का प्रमाणीकरण किया गया एवं सभी दिव्यांगों के यूनिक आई.डी. कार्ड जनरेट करने के लिए आवेदन फार्म लिया गया। इसके साथ ही देश की आजादी की 75 वीं वर्षगाठ पर संचालक समाज कल्याण के निर्देशानुसार राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के अन्तर्गत संचालित राष्ट्रीय विधवा पेंशन के अन्तर्गत विधवा सम्मान कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, जिसमें विधवा महिलाओं को सॉल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। समाज कल्याण विभाग के अधिकारी द्वारा बताया गया कि अगामी सप्ताह में भी विभिन्न विकासखण्डों में शिविर का आयोजन किया जायेगा। शिविर में विकासखण्ड पेण्ड्रा के दिव्यांग मितान, सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक, पुर्नवास सहायक तथा समाज कल्याण विभाग के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।