नई दिल्ली। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी ने नीता डिशूजा को महिला कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त करते हुए तत्काल प्रभाव से कार्यभार संभालने निर्देशित किया है। उक्त आदेश आज कांग्रेस महासचिव के.सी.वेणुगोपाल ने दिल्ली में जारी किया। उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले सुष्मिता देव ने इस पद से इस्तीफा दिया था और वे तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गईं थीं।