Home Uncategorized राजीव गांधी जयंती पर होगा रायपुर नए बस स्टैंड का शुभारंभ- भूपेश...

राजीव गांधी जयंती पर होगा रायपुर नए बस स्टैंड का शुभारंभ- भूपेश बघेल

0


रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के बहुप्रतिक्षित नए बस स्टैंड के लिए इंतजार की मोहलत तीन​ दिन कम हो गई है। पूर्व में निर्धारित कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिन यानी 23 अगस्त को नया बस स्टैंड के शुभारंभ का मुर्हुत तय किया गया था, जिसे अब 20 अगस्त कर दिया गया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक नया बस स्टैंड के साथ ही मल्टी लेवल पार्किंग और अंग्रेजी माध्यम स्कूलों का शुभारंभ भी साथ ही किया जाएगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इन सभी सौगातों को राजधानी और प्रदेशवासियों को समर्पित करेंगे। इसके अलावा 6 एमएलडी के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का भी शुभारंभ किया जाएगा।

सीएम बघेल की मंशा

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल देश के ऐसे विरले मुख्यमंत्रियों में से हैं, जिन्होंने अपने जन्मदिन के दिन तय कार्यक्रम को बदलकर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के जन्मदिन पर इन आयोजनों को समेटने की मंशा जाहिर की है। जबकि महज ​तीन दिन बाद ही उनके स्वयं का जन्मदिन है। और कार्यक्रम की रूपरेखा भी तय हो चुकी थी।

शहर में कम होगा दबाव

नया बस स्टैंड का शुभारंभ 20 अगस्त को कर दिया जाएगा। इसके बाद अंर्तराज्यीय बसों का संचालन नया बस स्टैंड से किया जाना है। हालांकि फिलहाल यह तय नहीं हो पाया है कि संचालन तत्काल शुरू किया जाएगा या फिर इसमें अभी और वक्त लगेगा। इसकी पुष्टि शुभारंभ के साथ होने की पूरी संभावना है। लेकिन यह तय है कि इस व्यवस्था से शहर के भीतर का दबाव काफी हद तक कम हो जाएगा।