Home Uncategorized स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सम्मानित किए गए कोरोना वारियर्स

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सम्मानित किए गए कोरोना वारियर्स

0

छत्तीसगढ़ उजाला (प्रतीक सोनी)



बिलासपुर 15 अगस्त 2021। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस ग्राउंड बिलासपुर में आयोजित मुख्य समारोह में जिले के प्रभारी मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल द्वारा कोरोना वारियर्स का सम्मान किया गया।


कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीनेशन हेतु लोगों को प्रेरित करने हेतु अपना योगदान देने वाले जिला संगठन आयुक्त स्काउट श्री विजय कुमार यादव, जिला संगठन आयुक्त गाइड श्रीमती बीना यादव, स्काउट मास्टर डाॅ प्रदीप निर्णेजक को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।


उत्कृष्ट विभागीय कार्य हेतु ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री सुजीत कंवर, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री आशुतोष पात्रे, कम्प्यूटर आपरेटर श्री भूपेन्द्र देवांगन, लाॅकडाउन अवधि में राशन वितरण का उत्कृष्ट कार्य करने वाले नगर पालिका निगम के मुख्य अभियंता श्री सुधीर गुप्ता, वैक्सीनेशन में उत्कृष्ट कार्य हेतु नगर निगम के उपायुक्त श्री सती यादव, राजस्व वृद्धि में उत्कृष्ट कार्य हेतु राजस्व अधिकारी श्री विजय पाण्डेय को सम्मानित किया गया।


लाॅकडाउन अवधि में 500 वाहन एवं 2 एम्बुलेंस जिला प्रशासन को उपलब्ध कराने वाले कैरियर प्वांइट स्कूल बिलासपुर के संचालक श्री किरण पाल चावला, लाॅकडाउन अवधि में प्रतिदिन 6000 पैकेट भोजन व्यवस्था करने वाले धनगुरू नानक सामाजिक संस्था के श्री मूलचंद थारवानी, होम आईसोलेशन में मरीजों को निःशुल्क भोजन वितरण करने वाले सेवा एक नई पहल सामाजिक संस्था के श्री संगम सोनी, लाॅकडाउन अवधि में 500 वाहन प्रशासन को उपलब्ध कराने वाले मार्मिक चेतना सामाजिक संस्था के श्री नीरज गेमनानी को सम्मानित किया गया।
कोविड संक्रमण से मृत्य व्यक्ति को मुक्तिधाम पहुचाने एवं दाह संस्कार करने वाले कोरोना वारियर्स नगर पालिक निगम बिलासपुर के प्लेसमेंट कर्मचारी श्री बजरंग यादव, वाहन चालक श्री साधू जगत, टास्क कर्मचारी श्री संदीप चैधरी, श्री संजय श्रीवास, श्री अनिल यादव, सुपरवाईजर श्री धीरज गेडेकर को सम्मानित किया गया।
स्वास्थ्य विभाग के जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. मनोज सैमुएल, बायोमेडिकल इंजीनियर श्री सुरज चंद्राकर, जिला चिकित्सालय की अस्पताल सलाहकार सुश्री शेफाली कुमावत, सामूदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मस्तूरी के ग्रामीण चिकित्सा सहायक श्री गोविंद बंजारे, बिल्हा के लैब टेक्नेशियन श्री दिलीप कुशवाहा, जिला चिकित्सालय के लैब टेक्नेशियन श्री असवन देवांगन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के सचिवीय सहायक श्री देवीलाल कश्यप, सचिव सहायक (टीकाकरण) श्री दिनेश सिंगरौल, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हरदीकला की स्टाफ नर्स मदाकिनी एवं सकरी की पूजा साहू को कोविड-19 के लिए उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मानित किया गया।
वैक्सीनेशन एवं कोविड 19 के सभी प्रकार के प्रबंधन में सहयोग के लिए थाना प्रभारी रतनपुर श्री हरविन्दर सिंह, थाना प्रभारी सरकण्डा श्री परिवेश तिवारी, रक्षित केन्द्र बिलासपुर के निरीक्षक श्री धनेन्द्र धु्रव, थाना प्रभारी सिरगिट्टी श्री फैजूल होडा शाह, श्री राजकुमार सोनी रीडर, श्री धिनेन्द्र कुमार तिवारी रीडर, थाना तोरवा की आरक्षक संविता नेताम और पुलिस अधीक्षक कार्यालय के आरक्षक श्री डिकेश्वर साहू तथा चिटफंड मामले में उत्कृष्ट कार्य के लिए आरक्षक श्री जैन सिंह घोसले, सीसीटीएनएस में उत्कृष्ट कार्य के लिए पुलिस अधीक्षक कार्यालय के आरक्षक श्री भानूप्रताप चन्द्रनाहू को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।