गौरेला-पेंड्रा-मरवाही 15 अगस्त 2021। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी ने ध्वजारोहण किया। कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी ने सभी अधिकारियों, कर्मचारियों सहित समस्त जिलेवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए टीमभावना के साथ एक दूसरे का सतत सहयोग करते हुए नवगठित जिले को विकास की ओर अग्रसर करने के लिए निष्ठापूर्वक प्रयास करने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रेरित किया। इस अवसर पर जिला कार्यालय के सभी अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।