Home Uncategorized कोटा, रतनपुर पुलिस से तंग लोगों ने एसपी को दिया शिकायत पत्र

कोटा, रतनपुर पुलिस से तंग लोगों ने एसपी को दिया शिकायत पत्र

0

बिलासपुर। प्राप्त जानकारी के अनुसार 1. आकाश तिवारी उम्र 21 वर्ष पिता स्वर्गीय कमल तिवारी से 2. लव कौशिक पिता स्वर्गीय धनीराम कौशिक दोनों निवासी ग्राम सिंघरी थाना रतनपुर 3. काश कौशिक उम्र 21 वर्ष पिता स्वर्गीय रामावतार 4. जयकुमार उम्र 23 पिता कृष्ण कुमार 5. विश्वास दुबे पिता स्वर्गीय रमाकांत दुबे को दिनांक 4 अगस्त को कोटा के दो पुलिस आरक्षक अजय सोनी एवं सोनवानी को सिविल ड्रेस में जयकुमार के घर आते हैं और पुलिसया रौब दिखाते हुए एक वीडियो जो कि पुलिस के पास है उसके आधार पर सभी आरोपी मानते हुए। घर से उठाकर थाने ले जाया गया और लात, घुसा, बेल्ट से आधा ढूंढ पिटाई कर दी। मामले की जानकारी के अनुसार यह मामला कोटा थाने का था लेकिन संबंधित थाने की जानकारी के अनुसार जिन को पकड़ा गया था वह आरोपी विडियो में नहीं निकले ऐसा मामला रतनपुर पुलिस द्वारा बर्बरता पूर्वक मारपीट साथ में मामले में तुमको भी फंसा देंगे कहकर कथित आरोपियों से पांच हजार वसूली भी की गई। साथ ही 4-6 घंटे थाने में बैठाया गया जोकि मामले की बिना पुष्टि होने के बावजूद ऐसा करना उचित नहीं है।

प्रार्थी द्वारा दिए गए बयान के अनुसार उक्त दो कर्मचारी द्वारा थाने रतनपुर की पेट्रोलियम गाड़ी को बुलाकर पेट्रोलियम गाड़ी के कर्मचारी द्वारा बिना किसी कारण के जबरन मारपीट कर अश्लील गाली गलौज और चमड़े के पट्टे से मारपीट कर हमें परेशान करना और अवैध रुपयों की वसूली की गई है धमकी भी दिया गया है कि यदि हमने कहीं शिकायत की तो झूठे प्रकरण में फंसा देने की बात को लेकर शिकायत नहीं किया, इसकी जानकारी छत्तीसगढ़ उजाला के संवाददाता प्रतीक सोनी और मनीष पारीक को उसके पिता ने बताया कि महोदय समाज के रक्षक ही जब भक्षक बन जाए इधर उनका अत्यधिक आतंक है उनके खिलाफ कार्यवाही करने के लिए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के यहां ज्ञापन भी सौंपा गया है।