Home Uncategorized प्राइवेट अस्पताल की कार्यशैली पर भाजपा नेता ने उठाये सवाल, कलेक्टर को...

प्राइवेट अस्पताल की कार्यशैली पर भाजपा नेता ने उठाये सवाल, कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर की जांच की मांग!

0

छत्तीसगढ़ उजाला

गौरेला पेण्ड्रा मरवाही: जिले में हो रहे नियम विरूद्ध कार्य ,नारकोटिक उपयोग तथा स्वास्थ्य के संबंधित लापरवाही को देखते हुए ,समाज सेवी तथा भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री नीरज जैन जी ने जिले के निजी हॉस्पिटल ओमकार शोभा हॉस्पिटल के गलत कार्यशैली की जांच के संदर्भ में कलेक्टर महोदया ,जिला गौरेला,पेंड्रा मरवाही को ज्ञापन दिया।

ज्ञापन में मुख्यत नियम के विरूद्ध हो रहे कार्यों को सही करने तथा ,नारकोटिक उपयोग करने वाले निजी हॉस्पिटल ओमकार शोभा हॉस्पिटल के डॉक्टर से हॉस्पिटल ,मरीज, समाज को बचाने की पहल , करने की कलेक्टर महोदया से गुजारिश की गई, तथा साथ ही हमारे जिले की कलेक्टर महोदया को इस बात से अवगत कराने की कोशिश की जिले का डीएमएफ फंड तथा सरकारी साधनों का दुरुपयोग निजी अस्पताल ओमकार शोभा हॉस्पिटल तथा जिला अस्पताल के डॉक्टर हरिओम गुप्ता मिलकर कैसे कर रहे हैं।

उम्मीद है समाजसेवी तथा जिला मंत्री भारतीय जनता पार्टी नीरज जैन जी की कोशिश से कलेक्टर महोदया के संज्ञान में ये बात तो आई की सरकारी खजाने से भुगतान पाने वाले निजी अस्पताल ओमकार शोभा हॉस्पिटल के डॉक्टर यशवंत गोस्वामी दिन रात नारकोटिक उपयोग में लाते हुए सोए पड़े रहते है, इसी हालत में मरीजों का ऑपरेशन करते है ,तथा सबसे निंदनीय बात की जब पूरे डॉक्टर भगवान की तरह कॅरोना काल में मरीजों के सेवा कर रहे थे उस समय ये सरकारी वेतन पाने वाले covid infected मरीज को जिला अस्पताल से भगा देते थे।
निजी अस्पाल की स्वास्थ्य सुविधा सुधारने एवं डॉक्टर्स द्वारा उचित इलाज के लिए भाजपा नेता द्वारा कलेक्टर से प्रत्यक्ष हस्तक्षेप की मांग की गई है।