छत्तीसगढ़ उजाला
कोरबा। कोतवाली थाना में जनवरी माह में सीतामढ़ी लायन्स स्कूल के पास से एक स्प्लेंडर बाइक नंबर सीजी 12 बी 3633 चोरी हुई थी। जिसमे अपराध दर्ज कर पतासाजी की जा रही थी। कोतवाली पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि मोतिसागर पारा के रहने वाले 2 लड़के कुछ दिनों से बाइक बेचने की चर्चा अपने साथियों से कर रहे हैं और ग्राहक ढूंढ रहे हैं। पुलिस ने जब दोनों से पूछताछ शुरू की, दोनों आरोपीयों ने सीतामढ़ी और रेलवे स्टेशन से स्प्लेंडर बाइक और एक्टिवा गाड़ी को चोरी करना स्वीकार किया। कोतवाली पुलिस ने आरोपियों से दोनों मोटर सायकल को बरामद कर लिया गया है। इसमें से स्प्लेंडर गाड़ी जनवरी में सीतामढ़ी से चोरी हुई बाइक है जिसकी नंबर प्लेट चोरों ने निकाल दी है और दूसरी एक्टिवा गाड़ी को रेलवे स्टेशन से चुराना बताया है, जिसके मालिक को तलाश जारी है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और इनसे और मोटर साइकल्स बरामद होने की उम्मीद पुलिस को है।