गौरेला पेंड्रा मरवाही 11 अगस्त 2021। कार्यालय कलेक्टर सह अध्यक्ष सड़क सुरक्षा के लिए संसदीय क्षेत्र समिति से प्राप्त जानकारी के अनुसार कार्यालय कलेक्ट्रेट परिसर स्थित सभाकक्ष में 14 अगस्त 2021 को दोपहर 2:00 बजे जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई है। ज्ञातव्य है कि सड़क प्रयोगकर्ताओं के बीच जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए देश के प्रत्येक जिले में जिला सड़क सुरक्षा समिति का गठन किया गया है। जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत सांसद सदस्य लोकसभा कोरबा, श्री अरुण साव सांसद सदस्य लोकसभा बिलासपुर, डॉ रेणु जोगी विधायक विधानसभा क्षेत्र कोटा, डॉ के के ध्रुव विधायक विधानसभा क्षेत्र मरवाही, श्री राकेश जालान अध्यक्ष नगर पंचायत पेंड्रा, श्रीमती गंगोत्री बाई राठौर अध्यक्ष नगर पंचायत गौरेला, पुलिस अधीक्षक श्री त्रिलोक बंसल, परियोजना निदेशक श्री आर के खूटे, सहित अन्य संबंधित अधिकारियों और सदस्यों की उपस्थिति में बैठक आयोजित की जाएगी।