Home Uncategorized खजराना गणेश मंदिर में श्रद्धालु ने भगवान के नाम किया प्लॉट, दान...

खजराना गणेश मंदिर में श्रद्धालु ने भगवान के नाम किया प्लॉट, दान पेटी से रजिस्ट्री निकली

0

इंदौर। खजराना गणेश मंदिर में बुधवार को दान पेटियां खोली गईं। इसमें भारतीय के साथ ही बड़ी मात्रा में विदेशी मुद्राएं भी मिली हैं। इसके अलावा भगवान गणेश के नाम कई अर्जियां और एक प्लॉट की रजिस्ट्री भी निकली। इसमें श्रद्धालु ने भगवान के नाम प्लॉट करने की मंशा जाहिर की है। मंदिर के मुख्य पुजारी अशोक भट्ट के अनुसार ढाई महीने के अंतराल में खोली गई खजराना गणेश मंदिर की दानपेटियों से इस बार लगभग 47 लाख रुपए की राशि निकली है।