Home Uncategorized विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग आयोजित

विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग आयोजित

0

छत्तीसगढ़ उजाला

गौरेला पेंड्रा मरवाही 9 अगस्त 2021। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला सहित संपूर्ण प्रदेश में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विश्व आदिवासी दिवस की बधाई दी गई है।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मरवाही विधायक डॉक्टर के के ध्रुव द्वारा समस्त जिले वासियों की तरफ से विश्व आदिवासी दिवस की सभी को बधाई दी गई तथा जिले में केंद्रीय विद्यालय नवोदय विद्यालय सहित अन्य कार्यों की स्वीकृति के बारे में जानकारी देते हुए जिले की अन्य आवश्यकताओं के बारे में बताया गया। राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग की सदस्य डॉ अर्चना पोर्ते द्वारा जिले के आदिवासियों के लिए केवची-गौरेला मार्ग के निर्माण होने से आदिवासियों को हो रही सुविधाओं के बारे में बताया गया तथा जिले की पहचान और संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए अन्य आवश्यकताओं के बारे में जानकारी दी गई। जिले की कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी द्वारा विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर वितरित किए जाने वाले वन अधिकार पत्रों सहित अब तक वितरित किए गए पट्टो की जानकारी दी गई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा ग्राम पंचायत उषाण के हितग्राही श्री भंवर सिंह से चर्चा भी की गई, चर्चा के दौरान श्री भंवर सिंह ने प्राप्त हुए सामुदायिक वन अधिकार पत्र के बारे में बताया तथा इसके माध्यम से हर्रा महुआ बहेरा तेंदू इत्यादि इकट्ठा करके जीवन यापन किए जाने की जानकारी दी तथा मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का धन्यवाद किया।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के पश्चात मरवाही विधायक डॉक्टर के के ध्रुव सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि और अधिकारीगण की उपस्थिति में विभिन्न हितग्राहियों को वन अधिकार पट्टा का वितरण किया गया। विश्व आदिवासी दिवस के अवसर  पर वर्चुअल कार्यक्रम में गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के कलेक्ट्रेट परिसर अरपा सभाकक्ष में मरवाही विधायक डॉक्टर के के ध्रुव, राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग सदस्य डॉ अर्चना पोर्ते, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुवर श्याम, जनपद पंचायत गौरेला अध्यक्ष सुश्री ममता पैकरा जनपद पंचायत पेंड्रा अध्यक्ष श्रीमती आशा बबलू मरावी, जनपद पंचायत मरवाही अध्यक्ष श्री प्रताप सिंह मरावी सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि, जिले की कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी, अपर कलेक्टर श्री बी.सी. एक्का, परियोजना प्रशासक श्री मसराम, वन मंडलाधिकारी श्री राकेश मिश्रा, परियोजना निदेशक श्री आर के खुटे, विभिन्न अधिकारीगण सहित गणमान्य नागरिक, ग्रामीणजन ,वन अधिकार पट्टा प्राप्त हितग्राहि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए।