बिलासपुर। प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत आवास निर्माण चल रहा है। इसमे केंद्र शासन के विशेष कार्यक्रम 100 डेज चैलेंज के अंतर्गत 30 सितंबर तक 437 मकानों का निर्माण पूरा करने का लक्ष्य नगर निगम ने बनाया है। वहीं इस अवधि में 1,518 आवासों का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इन आवासों के निर्माण की प्रगति देखने कमिश्नर अजय त्रिपाठी रविवार को निरीक्षण पर निकले।
केंद्र शासन द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के घटक बीएलसी के तहत सभी शहरों को 100 डेज का चैलेंज दिया गया है। इसमें निर्माणाधीन मकानों को पूर्ण करना है और शेष का कार्य प्रारंभ करना है। केंद्र शासन के इस विशेष कार्यक्रम के तहत नगर निगम ने 437 मकानों को पूर्ण करने व 1,518 मकानों के निर्माण कार्य को शुरू करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। लक्ष्य को पाने कमिश्नर अजय त्रिपाठी के मार्गदर्शन में रणनीति के तहत युद्धस्तर पर प्रयास शुरू कर दिया गया है।
नगर निगम को 21 जून से 30 सितंबर तक का लक्ष्य मिला है। इसी को लेकर कमिश्नर ने रविवार को निर्माणाधीन मकानों का निरीक्षण किया। इस दौरान हितग्राहियों को शीघ्र निर्माण कार्य पूरा करने को लेकर चर्चा की गई। निर्माण कंसल्टेंट कंपनी व निगम के अधिकारियों को भी कमिश्नर ने निर्देश देते हुए कहा कि जो निर्धारित लक्ष्य के अनुसार समय सीमा के भीतर निर्माण कार्य पूरा करें। ऐसे हितग्राही जिनका आवेदन स्वीकृत हो गया है उन्हें शीघ्र निर्माण कार्य शुरू कराने घर-घर जाकर मिलें और प्रेरित करें। साथ ही इसकी सतत निगरानी करें।
सुबह से निकलती है टीम, जोन को भी निर्देश
निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने कमिश्नर अजय त्रिपाठी के निर्देश पर पीएम आवास की टीम और सीएलटीसी के इंजीनियर रोजाना सुबह साढ़े सात बजे फील्ड पर निकल जाते हैं। इस दौरान हितग्राहियों से मिलकर निर्माण जल्द पूरा कराने या निर्माण शुरू कराने के लिए प्रेरित करने के साथ ही तकनीकी मार्गदर्शन भी दे रहे हैं। इसके अलावा शहर के सभी आठों जोन को इस कार्य में टीम का सहयोग करने के निर्देश दिए गए ताकि समय सीमा के भीतर लक्ष्य को पाया जा सकें।