टीवी और बॉलीवुड अभिनेता अनुपम श्याम का निधन हो गया है. मिली जानकारी के मुताबिक अनुपम श्याम पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे. अब मल्टिपल ऑर्गन फेलियर के कारण उनका निधन हो गया. अनुपम श्याम 63 साल के थे. उन्होंने ‘मन की आवाज- प्रतिज्ञा’ में ठाकुर सज्जन सिंह का किरदार निभाया था जिसमे काफी लोकप्रिय रहे. जानकारी के मुताबिक उनके शरीर के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था. अनुपम श्याम कुछ दिनों से किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे.
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ के रहने वाले अनुपम श्याम ने अपने करियर की शुरुआत साल 1993 में की थी. वह लखनऊ की भारतेंदु एकेडमी ऑफ ड्रामेटिक ऑर्ट्स के छात्र रह चुके हैं. अनुपम श्याम ‘दस्तक’, ‘दिल से’, ‘लगान’, ‘गोलमाल’ और ‘मुन्ना माइकल’ जैसी बॉलिवुड फिल्मों का हिस्सा रहे. ‘मन की आवाज प्रतिज्ञा’ के अलावा उन्होंने ‘रिश्ते’, ‘डोली अरमानों की’, ‘कृष्णा चली लंदन’ और ‘हम ने ले ली शपथ’ जैसी टीवी सीरियल्स में भी काम किया है.
अशोक पंडित ने दी श्रद्धांजलि
अशोक पंडित ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘बहुत दुख हुआ ये जानकर कि दिग्गज एक्टर अनुपम श्याम का मल्टीपल ऑर्गन फेलियर होने से निधन हो गया है। ये फिल्म और टीवी इंडस्ट्री का बड़ा नुकसान है। श्रद्धांजलि