छत्तीसगढ़ उजाला
गौरेला पेंड्रा मरवाही 8 अगस्त 2021/ गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के मरवाही विकासखंड के गुल्लीडांड गौठान में जनपद स्तरीय हरेली त्यौहार का आयोजन हर्षोल्लास पूर्वक किया गया है।
कार्यक्रम की शुरुआत मे लोकवाणी के माध्यम से मुख्यमंत्री जी का उदबोधन सभी को सुनाया गया ततपश्चात हरेली त्यौहार के अवसर पर गौ पूजन और कृषि यंत्रों की विधिवत पूजा की गई एवम गायो को चारा खिलाया गया। तदोपरांत पशु विभाग द्वारा शिविर का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अगली कड़ी में मुख्य अतिथियों का स्वागत श्रीफल भेंटकर गौठान समिति के अध्यक्ष एवम सरपंच ने किया। तदोपरांत उदबोधन की कड़ी में मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य श्री शुभम पेन्द्रो ने कहा कि शासन पुरानी परम्पराओ को जीवित कर किसानों गरीब मजदूरों को धरातल से उठाने का कार्य कर रही है, जिला सदस्य पुष्पेस्वरी तंवर ने कहा कि हरेली त्यौहार छत्तीसगढ़ की परंपरा का पहला त्यौहार है इसे प्रत्येक वर्ष हर्षोल्लास से मनाना चाहिए, जनपद अध्यक्ष श्री प्रताप मराबी ने भी अपने सम्बोधन में पुरानी परम्पराओ को जीवित करने हेतु राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया एवं अपने बचपन मे मनाए इस त्यौहार का महत्व सबको समझाया, विधायक प्रतिनिधि श्री नारायण शर्मा द्वारा कहा गया कि हम सभी को मिलकर शासन की योजनाओं को जमीनी स्तर तक पहुचाना है एवम पुरानी परंपरा को बनाये रखना है, परियोजना निदेशक श्री आर के खूंटे ने सम्बोधित करते हुए कहा कि यह परंपरा छत्तीसगढ़ का पहला त्यौहार के नाम से जाना जाता है जो धीरे धीरे आधुनिकीकरण के कारण विलुप्त होता जा रहा था हमे इसे प्रतिवर्ष मनाना चाहिए एवम उन्होंने यह भी कहा वृक्ष हमारे मित्र के समान है उनकी रक्षा भी हमारी जिम्मेदारी है।
कार्यक्रम की अगली कड़ी में गौठान के चरवाहा श्री देवशरण यादव एवम हशूलाल को श्रीफल एवम वस्त्र देकर जनप्रतिनिधियों द्वारा सम्मानित किया गया। छत्तीसगढ़ी व्यंजनों की प्रतियोगिता भी आयोजित की गई जिसमें 5 महिलाओं द्वारा छत्तीसगढ़ के विभिन्न व्यजन बनाये जिसमे प्रथम एवम द्वितीय पुरुस्कार दिया गया। साथ ही हरेली त्यौहार के उपलक्ष्य में गौठान में वृक्षारोपण कार्यक्रम भी किया गया एवम सभी जनप्रतिनिधियों एवम ग्रामीणों द्वारा वृक्षारोपण किया गया। महिलाओं और बच्चो के उत्साह वर्धन के लिए कुर्सी दौड एवम दौड़ प्रतियोगिता की गई जिसमें प्रथम एवम द्वितीय पुरुस्कार अतिथियों के द्वारा दिया गया। कृषि विभाग के द्वारा किसानों को कृषि यंत्र भी प्रदाय किया गया। इसी प्रकार जिले के विभिन्न विकासखंड के गौठानो मे भी हरेली त्यौहार का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 21 श्री शुभम पेन्द्रो एवम जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 22 श्रीमती पुष्पेस्वरी अर्जुन तंवर, जनपद अध्यक्ष श्री प्रताप मराबी सरपंच श्रीमती बिंदु बाई , सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि, परियोजना निदेशक श्री आर के खूंटे, गौठान समिति के अध्यक्ष, स्व सहायता समूह की महिलाएं एवम ब्लॉक स्तरीय समस्त विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी एवम गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में आयोजन किया गया।