Home Uncategorized चार ट्रक से ट्रेलर के भिड़ जाने से लगी आग, एक की...

चार ट्रक से ट्रेलर के भिड़ जाने से लगी आग, एक की मौत

0

छत्तीसगढ़ उजाला (प्रतीक सोनी)

बिलासपुर।बिलासपुर-रायपुर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित हिर्री क्षेत्र के भोजपुरी टोल प्लाजा के पास तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रेलर सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराया। जोरदार टक्क्र होने के बाद ट्रेलर के इंजन में अचानक आग लग गई। इसके बाद तेज हवा के चलते आग एक से दूसरे ट्रक होते हुए तीन ट्रकों तक पहुंच गई। जब तक पुलिस व दमकल की टीम मौके पर पहुंची, तब तक ट्रकें धू-धूकर जलने लगे। इस हादसे में ट्रेलर चालक केबिन में फंस गया और झुलसने से उसकी मौत हो गई। हिर्री टीआई शांत कुमार साहू ने बताया कि घटना शनिवार की रात करीब 11:30 बजे की है। रायपुर तरफ से ट्रेलर क्रमांक सीजी 10 एजी 7157 काफी तेज रफ्तार से आ रही थी। ट्रेलर अभी टोल प्लाजा के पास पहुंची थी। तभी अनियंत्रित ट्रेलर सड़क किनारे खड़े ट्रकों से जा टकराया।
जोरदार टक्कर होने के बाद ट्रेलर के इंजन में अचानक शार्ट सर्किट से चिंगारी उठी और केबिन में आग लग गई। इस दौरान हवा की लपटें तेज होने के कारण ट्रेलर में लगी आग फैलने लगी। फिर सामने वाले ट्रक आग की चपेट में आ गया। देखते ही देखते ट्रेलर समेत चार वाहनों में एक साथ आग लग गई। इस हादसे की खबर जब तक पुलिस तक पहुंची, तब तक ट्रेलर व ट्रकें धू-धूकर जल रहे थे।

इसके चलते वहां भगदड़ की स्थिति निर्मित हो गई। इस बीच आनन-फानन में पुलिसकर्मी दमकल लेकर मौके पर पहुंच गई। किसी तरह दमकल कर्मियों ने आग को काबू में किया। लेकिन तब तक ट्रेलर के केबिन में फंसे चालक की मौत हो गई थी। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि आग कैसे व किन परिस्थितियों में लगी।

अफरा-तफरी व जाम की स्थिति

इस हादसे के बाद ट्रकों में आग की उठतीं लपटों को देखकर अफरा-तफरी की स्थिति निर्मित हो गई। टोलकर्मियों ने इस हादसे की खबर पुलिस को दी। जब तक पुलिस मौके पर पहुंची, वहां आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई थी। वहीं नेशनल हाईवे में जाम की स्थिति निर्मित हो गई थी। पुलिस ने घटनास्थल को चारों तरफ से घेरकर पहले आग को काबू में करने का प्रयास किया। आग बुझाने के बाद वाहनों की आवाजाही शुरू की गई।

कड़ी मशक्कत के बाद निकाली गई चालक की लाश

टीआइ साहू ने बताया कि ट्रेलर के साथ ही ट्रकों में चालक व हेल्परों के फंसे होने की आशंका थी। इसके चलते पहले आग को काबू में किया गया। जैसे ही ट्रेलर के सामने हिस्से में आग लगी थी, जिसे कुछ ही देर में बुझा लिया गया। फिर बाकी ट्रकों में लगी आग को काबू में किया गया। इस बीच पता चला कि ट्रेलर चालक केबिन में फंसकर झुलस गया है। तब पुलिसर्मियों ने आसपास के लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद चालक को बाहर निकाला। चालक की मौत हो गई थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भेज दिया गया है।