छत्तीसगढ़ उजाला
काँकेर साँसद मोहन मंडावी ने लोकसभा सत्र के दौरान अपने क्षेत्र की जनहित माँगो को लेकर केंद्रीय मंत्रियों से मिलकर उन्हें अवगत करा रहे है।दिनांक 04/08/21 को केंद्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री मा.फग्गनसिंह कुलस्ते से भेंट कर उन्हें खदान प्रभावी क्षेत्रो में C.S.R व D.M.F मद का ,दल्ली राजहरा में प्रोसेसिंग प्लांट की स्थापना,मूलभूत सुविधाओं का गुडवत्ता पूर्वक निर्माण स्वास्थ्य सुविधा तथा बी एस पी प्रबंधन द्वारा अस्पतालों में बेहतर सुविधा देने की माँग की गई।