Home Uncategorized केंद्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री भारत सरकार नई दिल्ली मा.फगनसिंह कुलस्ते...

केंद्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री भारत सरकार नई दिल्ली मा.फगनसिंह कुलस्ते से काँकेर साँसद श्री मोहन मंडावी ने की भेंट।

0

छत्तीसगढ़ उजाला

काँकेर साँसद मोहन मंडावी ने लोकसभा सत्र के दौरान अपने क्षेत्र की जनहित माँगो को लेकर केंद्रीय मंत्रियों से मिलकर उन्हें अवगत करा रहे है।दिनांक 04/08/21 को केंद्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री मा.फग्गनसिंह कुलस्ते से भेंट कर उन्हें खदान प्रभावी क्षेत्रो में C.S.R व D.M.F मद का ,दल्ली राजहरा में प्रोसेसिंग प्लांट की स्थापना,मूलभूत सुविधाओं का गुडवत्ता पूर्वक निर्माण स्वास्थ्य सुविधा तथा बी एस पी प्रबंधन द्वारा अस्पतालों में बेहतर सुविधा देने की माँग की गई।