Home Uncategorized भारतीय जनता युवा मोर्चा दक्षिण मंडल की कार्यसमिति बैठक आज हुई संपन्न:

भारतीय जनता युवा मोर्चा दक्षिण मंडल की कार्यसमिति बैठक आज हुई संपन्न:

0

भारतीय जनता युवा मोर्चा दक्षिण मंडल की कार्यसमिति बैठक आज दिनांक 4 अगस्त गुरुवार को संपन्न हुई


सर्वप्रथम भारत माता एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के छाया प्रति पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया उसके पश्चात कार्यक्रम प्रारंभ किया गया।


जिसमें दक्षिण मंडल के प्रभारी श्री मनीष अग्रवाल, जोन प्रभारी श्री महेश चंद्रिकापुरे,मंडल प्रतिनिधि श्री धीरेंद्र केसरवानी, मंडल अध्यक्ष श्री जुगल अग्रवाल, महामंत्री श्री नारायण गोस्वामी, श्री अमित तिवारी, कार्यक्रम के प्रभारी श्री रोहित मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष रोशन सिंह, इन सभी ने युवाओं को अपना अनुभव बताते हुऐ युवा मोर्चा के आगामी कार्यवृत्त मंडल पदाधिकारी एवं कार्यसमिति को 2023 के विधानसभा चुनाव के लिए भाजयुमो ने कमर कसते हुए एक बूथ,20 यूथ के सूत्र पर काम कर ईकाई को मजबूत करने की बात कही एवं आलाकमान के निर्देश के मुताबिक भाजयुमो के सभी पदाधिकारी,जिले के हर बूथ तक पहुंचेगें और एक पोलिंग बूथ में कम से कम 20 सक्रिय कार्यकर्ताओं को नियुक्त कर,उन्हें केन्द्र सरकार की नीतियों,योजनाओं और कार्यो के साथ प्रदेश की कांग्रेस सरकार के झूठे वायदे धर्मांतरण सहित बेरोजगारी भत्ता एवं बढ़ती बरोजगारी पर राज्य सरकार की जमकर आलोचना की और भूपेश सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताया!

इस दौरान दक्षिण मंडल के अध्यक्ष मोनू रजक ने स्वागत उद्बोधन किया एवं मंच संचालन मंडल के महामंत्री अभिषेक राज साहिल कश्यप ने किया सभी का आभार प्रकट मंडल के उपाध्यक्ष देवेश खत्री ने किया
इस बैठक में युवा मोर्चा के सभी पदाधिकारी अमन ताम्रकार सीए.अंकित गुप्ता रवि साहू, धनराज जयसवाल, अरुज मिश्रा, जकी खान, अखिलेश यादव, सचिन गुप्ता, मुस्तक मेमन, हर्ष साहू,आयुष मेहता, तनुज रोहरा, चिंटू गुप्ता , तरुण दास आदि कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।