Home Uncategorized हिंदी विश्‍वविद्यालय को मिला पहला पेटेंट शोध प्रकाशन

हिंदी विश्‍वविद्यालय को मिला पहला पेटेंट शोध प्रकाशन

0

छत्तीसगढ़ उजाला
वर्धा, दि. 03 अगस्‍त 2021 : डी. बी. गर्ल्स पी.जी. कॉलेज रायपुर की सहायक प्रोफेसर डॉ. रश्मि सिंह और महात्‍मा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय हिंदी विश्‍वविद्यालय के मानवविज्ञान विभाग के पोस्‍ट डॉक्‍टोरल फेलो डॉ. अरूण कुमार एवं उनके सहयोगियों के शोध कार्य को भारतीय पेटेंट कार्यालय, भारत सरकार द्वारा जारी पेटेंट जर्नल-30703 मे 09/07/2021 को प्रकाशित किया गया है। इस शोध कार्य में रायपुर विश्‍वविद्यालय की प्रो.वासु वर्मा, पं. रविशंकर शुक्‍ल विश्‍वविद्यालय विवि के महिला अध्‍ययन केंद्र की निदेशक प्रो. रीता वेणुगोपाल और शोधकर्ता सुश्री अनिक्षा वरोडा की भी महत्‍वपूर्ण भूमिका रही है ।
पोषण से संबंधित उनका शोध महात्‍मा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय हिंदी विश्‍वविद्यालय, वर्धा एवं महिला अध्ययन केंद्र, पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर का पहला पेटेंट तथा भारतीय मानवविज्ञानी द्वारा प्रस्तुत यह तीसरा पेटेंट प्रकाशन होगा। यह शोध भारत में बढ़ रहे कुपोषण को दूर करने के और भारतीय जनमानस को आर्थिक मजबूती प्रदान करने में सहायक होगा। इसे पेटेंट के अगले चरण के लिए चयनित भी किया गया है।
डॉ. अरुण कुमार विदर्भ क्षेत्र के मेलघाट, सतपुड़ा स्थित कोरकू जनजाति की पारंपरिक खाद्य पद्धति और पोषण पर विशेष रूप से शोध कार्य कर रहे हैं। वे मानवमिति विशेषज्ञ-II के रूप मे भारतीय खेल प्राधिकरण, युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय, भोपाल मे कार्य कर रहे है। इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रजनीश कुमार शुक्ल ने महाराष्ट्र के पहले पेटेंट शोध प्रकाशन हेतु हर्ष जताया और डॉ. अरुण कुमार एवं डॉ. रश्मि सिंह को उनके उज्‍ज्‍वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान विद्यापीठ के अधिष्ठाता प्रो. कृपाशंकर चौबे और मानवविज्ञान विभाग के प्रो.फरहद मलिक ने विभाग की उपलब्धि पर प्रसन्‍नता व्‍यक्‍त की।