छत्तीसगढ़ उजाला
गौरेला पेंड्रा मरवाही 2 अगस्त 2021। जिले की कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी के दिशा निर्देशन में गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के विभिन्न स्कूलों में आज से ऑफलाइन कक्षाओं का शुभारंभ किया गया है। इसी तारतम्य में विकासखंड पेंड्रा अंतर्गत ग्राम पंचायत लटकोनीकला के सभी शालाओं का सामूहिक कार्यक्रम शा पूर्व माध्यमिक शाला लटकोनीकला में रखा गया। इस अवसर पर जिले की कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी द्वारा पालको, बच्चो, जन समुदाय तथा शिक्षकों को कोविड-19 के मानक नियमों का पालन करते हुए अध्यापन कार्य कराए जाने कहा गया तथा बच्चों को शाला में उपस्थित होकर प्रसन्नता पूर्वक अध्ययन करने हेतु प्रेरित किया गया, जिस पर बच्चों ने अपनी प्रसन्नता व्यक्त की, इसके पश्चात उपस्थित अतिथियों द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया।
उक्त शुभारंभ अवसर पर उपाध्यक्ष जिला पंचायत बिलासपुर श्रीमती हेमकुंवर श्याम, अध्यक्ष जनपद पंचायत पेंड्रा श्रीमती आशा मरावी सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि , विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री एस एन साहू एवं शाला प्रबंधन समिति पालक, छात्र-छात्राएं एवं शाला परिवार के समस्त स्टाफ उपस्थित थे।