छत्तीसगढ़ उजाला
बिलाईगढ़। विकास खंड बिलाईगढ़ के शिक्षा विभाग में पदस्थ सहायक ग्रेड 2 के बाबू रथ राम बंजारे को एसीबी की टीम ने घूस लेने के जुर्म में गिरफ्तार किया था। बंजारे की पत्नी लक्ष्मीन बंजारे पिपरभवना निवासी ने अपने पति पर की गई कार्रवाई का विरोध करते हुए कहा कि उन्हें फंसाने की साजिश की गई है। उन्होंने कहा की मेरे पति बेकसूर हैं उन्हें फंसाया गया है। उन पर की गई कार्यवाही पर नाराजगी जताते हुए कार्रवाई को निरस्त करने मांग बलौदाबाजार जिला कलेक्टर से की है।
कलेक्टर को लिखे पत्र में उन्होंने कहा कि उनके पति रथराम बंजारे सहा.ग्रेड 2 शासकिय सेवा में लगभग 29 वर्षो से कार्यरत हैं और 8 अगस्त 2016 से कार्यालय विख शिक्षा अधिकारी बिलाईगढ में सह.ग्रेड 2 के पद पर पदस्थ थे। उनके कार्यकाल में आज पर्यन्त तक कभी भी किसी प्रकार का लेन-देन, अनिमियता, नोटिस की शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। 23 जुलाई 2021को स्वाधीन शर्मा पिता स्व.पीके शर्मा ने षडयंत्र पूर्वक एसीबी रायपुर द्वार गिरफ्तार करवाकर उपजेल बलौदाबाजार भेजवा दिया है।
उनके पति कुछ दिन पहले कोरोना संक्रमण से उबरे हैं। वे स्वयं गंभीर गर्भाशय संबंधी बिमारी से जूझ रही हैं, और उनका इलाज वी.वाय हास्पिटल रायपुर में चल रहा है। उनके पति 54 वर्ष के बुजुर्ग व्यक्ति हैं यदि उन्हें या मुझे कुछ भी होता है तो इसका संम्पुर्ण जिम्मेदार स्वाधीन शर्मा पिता स्व.पि.के.शर्मा राजमहल पारा सरईपाली जिला महासमुन्द (छ.ग.) रहेंगे। उनके पति पर फर्जी मनगढ़ंत रूप से अपराध अधिरोपित कर जेल अभिरक्षा में भेजा है। जिसे जांच कर उनके निर्दोष पति को जेल से मुक्त कर रिहा किया जाए।