Home Uncategorized धर्मांतरण पर घिरी सरकार, विपक्ष ने लाया स्थगन

धर्मांतरण पर घिरी सरकार, विपक्ष ने लाया स्थगन

0

छत्तीसगढ़ उजाला

रायपुर। विधानसभा में आज धर्मांतरण कराने एवं रोहिंग्या लोगों के छत्तीसगढ़ में आकर बसने जैसे मुद्दे पर विपक्ष ने स्थगन लाकर सरकार को घेरा।

शून्य काल के दौरान भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने आरोप लगाया कि शासन एवं प्रशासन के संरक्षण में छत्तीसगढ़ में आदिवासी संस्कृति को खत्म करने की साजिश चल रही है। प्रदेश में धर्मांतरण एक उद्योग का रूप ले चुका है। सुकमा पुलिस अधीक्षक ने अपने अधिनस्थ अधिकारियों को पत्र लिखकर कहा है कि भोले भाले आदिवासियों का धर्म परिवर्तन कराने वाला गिरोह काम कर रहा है। 20 जुलाई तक की स्थिति में धर्म परिवर्तन कराने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो पाई। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, सरगुजा, भिलाई, राजनांदगांव एवं कोरबा जैसे शहरों में कोरोना बीमारी के ईलाज के नाम पर चमत्कार दिखाकर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है। रायगढ़ जिले के जामबहार में 19 परिवारों का धर्म परिवर्तन कराते कुछ लोग पकड़े गए। मध्यप्रदेश के 19 बच्चों को नया रायपुर में लाकर धर्म परिवर्तन करवाया जा रहा था। सरकारी जमीनों को घेरकर प्रार्थना घर बनाया जा रहा है। बंगलादेशी घुसपैठियों को अंबिकापुर जिले के कुछ स्थानों पर बसाया गया गया है। 5 हजार रोहिंग्याओं को यहां अलग शरण मिल रही है।

वरिष्ठ कांग्रेस विधायक सत्यनारायण शर्मा ने आपत्ति दर्ज कराते हुए कहा कि क्या इस पर चर्चा की अनुमति मिल गई है। जवाब में बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि आपके विधानसभा क्षेत्र में भी बाहरी लोग आकर बस चुके हैं। मेरे ही विधानसभा क्षेत्र में ढाई हजार लोगों के न जाने कैसे आधार कार्ड बन गए। कोई मेरे पास आधार कार्ड बनवाने के लिए दस्तखत करवाने आता है तो उनसे यही कहता हूं पहले पुराना रिकॉर्ड लेकर आओ। भाजपा विधायक नारायण चंदेल ने कहा कि पूरे प्रदेश में सुनियोजित तरीके से धर्मांतरण हो रहा है। रायपुर के बीरगांव क्षेत्र में बड़ी संख्या में बाहरी लोग आकर बस गए हैं। भाजपा विधायक शिवरतन शर्मा ने कहा कि सुनियोजित तरीके से बंगलादेशियों को यहां बसाने का काम हो रहा है। भिलाई-3 के देवबलोदा वार्ड में 5 लोगों का धर्म परिवर्तन कराए जाने की खबर है। बस्तर में सामुदायिक भवनों के नाम पर निर्माण करवाकर उसे प्रार्थना स्थल में बदल देने का षड़यंत्र चल रहा है।

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि पूरे प्रदेश की डेमोग्राफी ही बदल दी जा रही है। महामाया पहाड़ी अंबिकापुर की बात हो या फिर रायपुर शहर की, सब तरफ धर्म परिवर्तन हो रहा है। बस्तर के अबूझमाड़ एवं नारायणपुर जैसे क्षेत्रों में चिकित्सा एवं एजुकेशन के नाम पर धर्म परिवर्तन करवाया जा रहा है। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि डॉक्टर के पास न जाएं प्रार्थना से ठीक हो जाएंगे कहकर लोगों को दिग्भ्रमित करने का काम हो रहा है। बैतुलपुर गांव के 20-25 लोगों को नदी में ले जाया गया और वहां उनसे कुछ मंत्र पढ़वाया गया। छत्तीसगढ़ की संस्कृति और धर्म को नष्ट करने का काम हो रहा है। इस सब सब की जांच के लिए सरकार एक कमेटी गठित होनी चाहिए। विपक्षी भाजपा विधायकों ने कहा कि धर्मांतरण व बाहरी लोगों के यहां आकर बसने जैसे विषय पर हमारे व्दारा स्थगन दिया गया है। सारे कामकाज रोककर उस पर चर्चा कराई जाए। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि मैंने आप सब के विचार सुने। समयानुसार इस पर चर्चा करेंगे।