Home Uncategorized *सर्व यादव समाज की आवश्यक बैठक 31 जुलाई को आयोजित, जिलाध्यक्ष रामचन्द्र...

*सर्व यादव समाज की आवश्यक बैठक 31 जुलाई को आयोजित, जिलाध्यक्ष रामचन्द्र यादव ने समाज बंधुओं से उपस्थित होने की अपील*

0

छत्तीसगढ़ उजाला (प्रतीक सोनी)

बिलासपुर– सर्व यादव समाज के जिलाध्यक्ष रामचन्द्र यादव ने यादव समाज के बंधुओं से अनुरोध किया है कि सर्व यादव समाज छत्तीसगढ़ के आव्हान पर भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मांस एवं मदिरा दुकान बंद कराने संबंधी ज्ञापन के संबंध में दिनांक 31 जुलाई 21 दिन शनिवार समय दोपहर 2 बजे से यादव भवन कुदुदंड बिलासपुर में विचार विमर्श एवं आम चर्चा के लिए बैठक रखा गया है, जिसमें सभी यादव बंधुओं का विचार एवं विमर्श अपेक्षित है इसलिए भारी संख्या में बैठक में उपस्थित होकर कर समाज की इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम को गति देने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करें।