छत्तीसगढ़ उजाला (प्रतीक सोनी)
बिलासपुर। 7 टन से अधिक कबाड़ के साथ हिर्री पुलिस ने आरोपी को माजदा समेत पकड़ा है। इन दिनों पुलिस लगातार अवैध कबाड़ के खिलाफ भी कार्यवाही कर रही है। इस दौरान हिर्री पुलिस को सूचना मिली थी कि बिल्हा मोड़ के पास एक वाहन CG10 AN 4153 में अवैध कबाड़ भरा हुआ है । जब पुलिस ने घेराबंदी कर माजदा की जांच की तो वाहन चालक कोई भी वैध दस्तावेज पेश नहीं कर पाया। कबाड़ को जप्त कर जब उसकी तौल की गई तो यह कबाड़ 7 टन 975 किलो निकला।
इस मामले में मडना डोगरी गौरेला निवासी सिया राम श्याम को गिरफ्तार किया गया है और इस धंधे में शामिल और लोगों के बारे में भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने कबाड़ के साथ माजदा को भी कब्जे में कर लिया है।
सरकंडा पुलिस
सरकंडा पुलिस को भी कबाड़ी को भारी मात्रा में कबाड़ के साथ पकड़ने में कामयाबी मिली है । एसपी दीपक झा के निर्देश पर लगातार अवैध कारोबारियों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। इसी सिलसिले में सरकंडा पुलिस को सूचना मिली थी कि चांटीडीह में कबाड़ दुकान चलाने वाला संतोष रजक अपना दुकान खोल कर पिकअप वाहन में अवैध कबाड़ भर रहा है।
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी जेपी गुप्ता ने एक टीम चांटीडीह रवाना किया, जिसने मारुति कैरी वाहन क्रमांक सीजी 10 एडब्ल्यू 8508 में लोहे का छड़, सेटिंग प्लेट ,लोहा, टीना आदि कबाड़ भरते हुए आरोपी को रंगे हाथों पकड़ा। पूछताछ में वह कोई भी वैध दस्तावेज नहीं पेश कर पाया। तोलने पर यह कबाड़ 18 क्विंटल निकला, जिसकी कीमत करीब 6000 आंकी गई है। यह कबाड़ चोरी के होने का संदेह है। लिहाजा कबाड़ी संतोष रजक को गिरफ्तार कर लिया गया है।