बिलासपुर – आदतन अपराधी बिल्ली खान उर्फ अब्दुल राजू द्वारा पुलिस अधिकारी पर झूठा आरोप लगाने का मामला सामने आया है वह खुद का नशे कारोबार चलाता हैं , जबरन वसूली , हत्या का प्रयास में जेल में सजा काट चुका हैं , कई आपराधिक मामलों में आरोपी रह चुका हैं ।
अपने आप को आटो डीलर बताने वाला यह अपराधी छोटे बच्चों का गिरोह चलाता हैं , नशे की लत लगाता हैं , फिर आपराधिक घटना को अंजाम देता हैं , यही नहीं मंगला चौक में बसों से वसूली , मुंगेली नाका सर्किट हाउस के पास सी.एस.ई.बी .ऑफिस में कब्जा कर रखा हैं , गाड़ी गिरवी सूदखोरी ,जुआ इसका प्रमुख पेशा हैं।
शान्ति प्रिय शहर में सुपारी किलिंग का माहौल बनाने वाला जिस शख्स को पकड़कर मारा गया , वह कोई यू.पी. बिहार , का आदमी नहीं बल्कि एक सामाजिक संगठन के पद पर हैं , और समाज सेवा का कार्य करता हैं । उसके साथ मारपीट किया गया , और झूठे केश में फंसाया गया।
ऐसे अपराधी द्वारा एक पुलिस अधिकारी पर आरोप लगाना , इसके क्रिमनल दिमाग की सोची समझी साजिश हैं, प्रशासन को ऐसे आदतन अपराधी पर तत्काल कोई ठोस कदम उठाना चाहियें।