छत्तीसगढ़ उजाला (प्रतीक सोनी)
बिलासपुर/तखतपुर-भाजपा ने आज किसानों के समर्थन में धरना देते हुए सरकार पर जमकर हमला बोला।भाजपा नेत्री श्रीमती हर्षिता पांडेय ने कहा कि प्रदेश में किसान बीज और खाद की समस्याओं से जूझ रहे और और भूपेश सरकार को रेत की अवैध कमाई से फुर्सत नही। सरकार अपनी तिजोरी भरने में लगी है और अन्नदाता पिस रहे हैं।उल्लेखनीय है कि भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा विधानसभा सभा तखतपुर द्वारा अमानक बीज, खाद की कमी और विद्युत कटौती जैसी समस्याओं को लेकर प्रदेश भाजपा के निर्देश पर एक दिवसीय जंगी धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया। धरना कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती हर्षिता पांडेय ने कहा कि-प्रदेश की कांग्रेस सरकार हर मोर्चे पर विफल है। किसानो को अमानक बीज वितरित किया गया है जिससे किसानों को नूकसान हो रहा है, इसी प्रकार खाद की कमी से किसान पर्ची कटने के बाद भी परेशान हैं समय पर आवश्यकता के अनुरूप यूरिया, डी ए पी सोसाइटियों में नही मिल रहा है। दूसरी ओर दो रूपये में खरीदे गोबर से बनाये गये अमानक वर्मी कंपोस्ट को दस रूपये मे खरीदने किसानों को बाध्य किया जा रहा है जो किसानों के साथ अन्याय है। अमानक बीज और खाद बेचकर सरकार अपनी तिजोरी भर रही है लेकिन किसानों के फसल का भगवान ही मालिक है? उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश की सरकार भू माफिया, रेत माफिया और कोल माफिया की सरकार है।
अरपा भैंसाझार परियोजना से प्रभावित कृषकों के 15 करोड़ की राशि को दबाने का कुचक्र तखतपुर के सत्ता में आसीन आंकाओं के संरक्षण में हुआ है lजमीन मालिक अपने ही जमीन के मुवावजा हेतु दर-दर भटक रहे है। ऐसे किसान विरोधी प्रदेश सरकार को आने वाले समय में किसान ही सबक सिखाएंगे।इस अवसर पर सरकार पर गम्भीर आरोप लगाते हुवे श्रीमती हर्षिता ने कहा कि भूपेश सरकार चाहती है कि किसानो का उत्पादन कम हो जिससे सरकार को धान कम ख़रीदना पड़े । इसके लिये कभी रक़बा कटौती, कभी कभी बिजली कटौती कभी अमानक बीज, अमानक वर्मी कम्पोस्ट जैसे कुचक्र रचने का प्रयास कर रही है किसान न्याय हेतु दोबारा पंजीयन भी किसानों को उनके हितों से वंचित रखने का कुप्रयास है।इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री घनश्याम कौशिक, जीवन लाल पांडेय, रामचरण वस्त्रकार, मंडल अध्यक्ष त्रेतानाथ पांडेय, बी आर महोबिया, संतोष कश्यप, विश्वनाथ पटेल, छोटे लाल कौशिक, नरेंद्र कोशले, विश्वनाथ यादव, नैन लाल साहू, अजय यादव, ऋषि पटेल, राजकमल साहू, अनिल सिंह, कृष्ण कुमार साहू, ने भी धरना कार्यक्रम को संबोधित किया।
कार्यक्रम का संचालन महामंत्री प्रदीप कौशिक ने किया l इस अवसर पर पूर्व जनपद अध्यक्ष श्रीमती नूरीता प्रदीप कौशिक, मालती यादव, ललिता कश्यप, प्रतिभा देवांगन, नीरू बिष्ट, सरोज केरकेट्टा, श्यामा रामानंदी, सोनकुंवर यादव, रवि मेहर, लालजी यादव, अश्वनी साहू, टिकेश्वर कौशिक,रमेश साहू, तुलसी कौशिक, मनेंद्र तिवारी, शैलेन्द्र कौशिक, कोमल सिंह, दिलीप तोलानी, सुरेश शर्मा, बिहारी साहू, कोमल श्रीवास, रघुवीर.सिंह,ईतवारी पाल, कामता कुलमित्र,क्षितिज गौरहा, अंकित मिश्रा, विनोद कौशिक, प्रेम लाल सिंगरौल, घनश्याम साहू, प्रीतम कश्यप, दुईज राम कश्यप, संतोष दूबे, धनी राम रजक, प्रमोद कौशिक, ओंकार सोनी, गिरिश गोस्वामी, संजीव कश्यप, अमृत यादव, अमृत लाल कौशिक, मनोज साहु,संतोष लोकचंदानी, फेकन साहू, अशोक कौशिक, विष्णु द्विवेदी,रविशंकर कौशिक, मोनू सेमर, नरेंद्र रात्रे, सोहन कश्यप, सूर्या कश्यप सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता और किसान उपस्थित रहे।कार्यक्रम के प्रारंभ में भाजपा कार्यालय से प्रदेश सरकार विरोधी नारे लगाते हुए पुराना बस स्टैंड होते हुए रैली के रूप मंडी चौक पहूंचे जहां जंगी धरना प्रदर्शन कार्यक्रम के पश्चात उत्साह से लबरेज किसान और कार्यकर्ताओं ने पानी में भिगते हुए अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय पहूंचकर कर प्रदेश सरकार के विरुध्द राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
बिलासपुर-तखतपुर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित धरना प्रदर्शन को महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती हर्षिता पाण्डेय एवं भाजपा जिला महामंत्री घनश्याम कौशिक ने संबोधित करते हुए प्रदेश की भूपेश सरकार पर का आरोप लगाते हुए कहा कि, सरकार जानबूझकर किसानों को रसायनिक खाद उपलब्ध नहीं करा रही है। किसान खाद के लिए सोसाएटी का चक्कर काटने मजबुर हो रहा है। निश्चित् ही सरकार की कथनी और करनी में अंतर दिख रहा है। खुले बाजारों में खाद पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है, लगता है दाल में काला है, जानबूझकर प्रदेश सरकार किसानों के साथ खिलवाड़ करने अमादा है। भारतीय जनता पार्टी सरकार के इस रवैये को लेकर घोर निंदा करती है ।