छत्तीसगढ़ उजाला
राजनांदगांव। जिला भाजपा पिछड़ा वर्ग के जिलाध्यक्ष पार्षद दल के प्रवक्ता शिव वर्मा ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा कि अभी कोरोनावायरस पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है। वहीं दूसरी तरफ इस प्रदेश की सरकार ने आंगनवाड़ी खोलने का आदेश दे दिया है। जो पूरी तरह गलत तथा उचित नहीं है । उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी खोलने के आदेश से पालक परेशान है। कोई भी कीमत से पालक अपने छोटे बच्चे को आंगनबाड़ी भेजने तैयार नहीं है। ऐसी स्थिति में सरकार का क्या रुख होगा तथा महिला बाल विकास क्या निर्णय लेता है इस पर निगाहें पालको की टिकी है अभी वर्तमान में स्कूल कॉलेज पूरी तरह खुला नहीं है। परंतु आंगनबाड़ी जहा पर सबसे छोटे बच्चे ही आते हैं जिन्हें किसी भी प्रकार का जानकारी नहीं होता है ना तो मास्क लगा पाएंगे न हीं उन्हें दूरी का ज्ञान होगा और ना ही सेनीटाइजर का समय-समय पर उपयोग नहीं कर पाएंगे ऐसी स्थिति में कोरोनावायरस फैलने का खतरा बना रहेगा वर्मा ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान रखते हुए अभी आंगनबाड़ी खोलना उचित नहीं होगा। तथा महिला बाल विकास अधिकारी इस पर गंभीरता को देखते हुए क्या निर्णय लेता है तथा शासन क्या उचित निर्णय लेता है इस पर सबकी निगाहें टिकी हुई है।एक तरफ अभी तीसरा लहर का संकेत देर है और आने वाले समय बच्चों पर ही असर पड़ेंगे ऐसा जानकारी दे रहे। ऐसी स्थिति में आंगनबाड़ी खोलना क्या उचित होगा। या प्रदेश की सरकार या महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी क्या जानबूझकर बच्चों की जान जोखिम मे डाल रहे हैं ऐसी परिस्थिति में संपूर्ण जिम्मेदारी महिला बाल विकास अधिकारी की होगी। वर्मा ने कहा कि ऐसे कौन से परिस्थिति आ गए हैं कि आंगनवाड़ी खोलना जरूरी है। अगर प्रदेश सरकार के आदेश नहीं है तो जबरदस्ती महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी आंगनबाड़ी ना खुलवाएं।
शिव वर्मा
जिला भाजपा पिछड़ा वर्ग
राजनांदगांव