छत्तीसगढ़ उजाला (प्रतीक सोनी)
बिलासपुर: जिस तरह वातावरण प्रदूषित हो रहे उसके साथ ही साथ , लोगों में बीमारियों का खतरा भी बढ़ता जा रहा है। इनसे बचने के लिए सभी लोगों को हर छह महीने में अपने शरीर की सभी जांचें करानी चाहिए। यें बातें मार्मिक चेतना वेलफेयर सोसायटी की अध्यक्ष श्रीमती अंकिता पांडेय शुक्ला जी ने संवेदना हॉस्पिटल में आयोजित निःशुल्क स्वास्थ जांच शिविर में कहीं।
शिविर में 150 के करीब लोगों ने पहुंचकर स्वास्थ्य जांच शिविर का लाभ उठाया। जिसके अंतर्गत अस्थि रोग, शिशु रोग, स्त्री रोग का निशुल्क परामर्श , शरीर के अंदर कहीं भी दर्द पर ईलाज एंव सलाह, गठियावात, पीलिया, अस्थमा, दंत रोग,सर्दी खाँसी,टीबी बुखार इत्यादि की जांच की गई ।
इससे संबंधित निम्न डॉक्टर भी उपस्थित रहे डॉ. संतोष गेमनानी (एमडी)चाइल्ड स्पेस्लिस्ट,डॉ अजय पा़ड्या आर्थोपेडिक (अस्थि रोग विशेषज्ञ),डॉ सौम्या तिवारी,(मेडिकल ऑफिसर),डॉ. दुष्यंत लहरें एमडी, मेडिसिन डॉ. निलय तिवारी मेडिकल ऑफिसर (टी.बी. चेस्ट ), डॉ. सर्वेश गौरहा,(एमबीबीएस), डॉ. बरखा सिंह(डेंटल सर्जन), डॉ. शिखा सिंह चौहान(डेंटिस्ट), डॉ. सुरभि राजगीर ( होम्योपैथिक फिजीशियन फिजियोथैरेपिस्ट ),डॉ प्रशांत रंजन पाण्डेय (साइकेट्रिक मेंटल हॉस्पिटल),डॉ प्रियंका सिन्हा (फिजियोथैरेपिस्ट) आये हुए अभी मरीजो का जांच व इलाज निःशुल्क किया गया।
इस पूरे स्वास्थ शिविर में संवेदना हॉस्पिटल के प्रबंधक मयंक तिवारी,मार्मिक चेतना वेलफेयर सोसायटी संस्था के अनुभव शुक्ला,नीरज गेमनानी, नेहा तिवारी, मेघा तिवारी, आरती राजपुत, प्रवीना साहू,प्राची ठाकुर , प्रितेश राठौर,जयप्रकाश तिवारी, साकेत शुक्ला, उपस्थित रहे।