Home Uncategorized डेरा सच्चा सौदा ने 50 हजार जरूरतमंदों को किया राशन का वितरण,...

डेरा सच्चा सौदा ने 50 हजार जरूरतमंदों को किया राशन का वितरण, गुरू पूर्णिमा के पावन पर्व पर मेरठ क्षेत्र में 325 और पूरे उत्तर प्रदेश में 3500 जरूरतमंदो किया गया राशन का वितरण

0

छत्तीसगढ़ उजाला।

  • डेरा विश्वभर में निर्धन बेटियों की शादी, खून दान करना, जरूरतमंदो के घर बनवाने आदि में निभाता है महत्वपूर्ण भूमिका

मेरठ, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन

लोगों की सेवा के लिये समर्पित डेरा सच्चा सौदा आश्रम के सेवादार अपने लोकहित के कार्यों से देश-विदेश में अपनी एक अलग पहचान बनाये हुए है। विश्वभर में निर्धन बेटियों की शादी, खून दान करना, वृक्षारोपण करना, जरूरतमंदों के घर बनवाना, जरूरतमंदों के खाने की व्यवस्था करना जैसे सैकड़ों समाजसेवी कार्य डेरे के पूजनीय गुरू डॉ संत गुरमीत राम रहीम सिंह इंसान की पावन प्रेरणा के अनुसार देश-विदेश में किये जा रहे है। गुरू पूर्णिमा के पावन पर्व पर डेरा सच्चा सौदा आश्रम के सेवादारों द्वारा विश्वभर में 50 हजार से भी अधिक जरूरतमंदो को राशन का वितरण किया गया।

सतीश पठान पुरिया जो कि उत्तर प्रदेश में डेरे का कार्य देख रहे 45 मैंबरों में से एक है और मेरठ क्षेत्र उत्तर प्रदेश का कार्य देखते है ने बताया कि आज गरू पूर्णिमा के अवसर पर उत्तर प्रदेश की साध-संगत द्वारा 3500 जरूरतमंदों को और मेरठ क्षेत्र में 325 जरूरतमंदों को राशन का वितरण किया गया। फाजलपुर मेरठ कैंट की साध-संगत ने गुरू पूर्णिमा के अवसर पर व्रत रखा। रोहटा रोड़ पर स्थित लखवाया में नाम चर्चा का आयोजन किया गया और यहां पर 7 जरूरतमंद परिवारों को 1 माह का राशन वितरित किया गया। नाम चर्चा का संचालन ब्लाक भंगी दास रकम सिंह इंसान द्वारा किया गया। डेरे के सेवादारों ने कोविड-19 के सभी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए लोगों को भी कोविड-19 के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर कविराज राजेन्द्र, सोनू, सनी, अखिल, वीरपाल, मास्टर देशराज, विपिन, राकेश आदि ने गुरू महिमा का गुणगान कर उपस्थित साध-संगत को भावविभोर कर दिया।