Home व्यापार आईटीसी कंपनी ने रिलायंस रिटेल को बेचा मेन्सवियर ब्रांड जॉन प्लेयर्स

आईटीसी कंपनी ने रिलायंस रिटेल को बेचा मेन्सवियर ब्रांड जॉन प्लेयर्स

0

आईटीसी कंपनी ने मेन्सवियर ब्रांड जॉन प्लेयर्स रिलायंस रिटेल को बेच दिया है। आईटीसी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। सौदे की रकम का खुलासा नहीं किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह डील करीब 150 करोड़ रुपए की हो सकती है। आईटीसी ने 2002 में यूथ फैशल अपैरल ब्रांड जॉन प्लेयर्स की शुरूआत की थी। इसे खरीदने से रिलायंस रिटेल और इसके आॅनलाइन प्लेटफॉर्म एजियो डॉट कॉम का पोर्टफोलियो और मजबूत होगा। डील के तहत जॉन प्लेयर्स ट्रेडमार्क भी रिलायंस को ट्रांसफर कर दिया गया है। आईटीसी ने कहा है कि वह रणनीतिक समीक्षा के तहत लाइफस्टाइल रिटेल बिजनेस की रिस्ट्रक्चरिंग कर रही है।