बिलासपुर-भारतीय जनता पार्टी जिला बिलासपुर के पदाधिकारियों की बैठक भाजपा कार्यालय बिलासपुर में सम्पन्न हुई। बैठक में राज्य की कांग्रेस सरकार के वादा खिलाफी किसानों की समस्या खाद, बीज, बिजली एवं पानी सहित अन्य मुद्दों को लेकर बिलासपुर जिले के प्रत्येक विधानसभा में विधानसभा स्तरीय धरना प्रदर्शन 26 जुलाई को कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित की जायेगी, जिसकी रूप रेखा तैयार की गई। कांग्रेस सरकार द्वारा किसानों के साथ की गई वादा खिलाफी खाद, बीज की कमी को लेकर प्रदेश में किसान परेशान है। उनकी इन्हीं समस्याओं को लेकर सरकार का ध्यानाकर्षित कराने धरना प्रदर्शन करने का आव्हान किया गया है।
आज भाजपा पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने किसानों के साथ छलावा किया है। अपनी सरकार बनाने झूठे वायदे किए गंगाजल लेकर कसमें खाकर किसानों को बरगला कर वोट हासिल कर लिया, किंतु अब किसानों और आमजनों से किए गए वायदों से सरकार मुकर रही है। ढाई साल बीत गए लेकिन, किसानों के बोनस एवं धान का समर्थन मूल्य 2500 रूपये नहीं दे पाये, प्रदेश में खाद एवं बीज का पूरी तरह अभाव है, किसान दर-दर भटक रहें है। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से 26 जुलाई को आयोजित विधानसभा स्तरीय धरना प्रदर्शन में काफी संख्या में शामिल होकर किसानों की समस्याओं को लेकर आवाज बुलंद करने को कहा है।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री भूपेन्द्र सवन्नी ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार किसानों के साथ किए गए वायदो से मुकर गई। आज किसान कांग्रेस की सरकार बनने के बाद ठगे से रह गए और पछतावा कर रहे है। खेती किसानी के दिनों में ठीक जरूरत पड़ने पर किसानों को खाद, बीज नही मिल रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की भी भारी कमी है। उन्होंने कहा कि सरकार समय पर किसानों को खाद एवं बीज उपलब्ध करा कर उनकी समस्याओं का निराकरण करें। श्री सवन्नी ने कहा कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रों में धरना प्रदर्शन के पश्चात वहॉ के प्रशासनिक अधिकारियों के माध्यम से महामहिम राज्यपाल के नाम से ज्ञापन सौंपा जायेगा।
भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत ने बैठक में सर्वप्रथम स्वागत भाषण दिया और आव्हान किया कि 26 जुलाई को आयोजित विधानसभा स्तरीय धरना प्रदर्शन में अधिक से अधिक कार्यकर्ता शामिल होकर किसानों की आवाज को बुलंद करें। इस मौके पर प्रमुख रूप बेलतरा विधायक रजनीश सिंह, पूर्व सांसद लखनलाल साहू, घनश्याम कौशिक, मोहित जायसवाल, बृजभूषण वर्मा, जीवन पाण्डेय, तिलक साहू, अवधेश अग्रवाल, रामू साहू, सुधा गुप्ता, एस कुमार मनहर, राकेश चन्द्राकर, सुनीता मानिकपुरी, निखिल केशरवानी, जयश्री चौकसे, कृष्ण कुमार कौशिक, दुर्गा प्रसाद कश्यप, चन्द्रप्रकाश सूर्या, लखन पैकरा, रामचरण वस्त्रकार, बीपी सिंह, विनोद सोनी, राजेश मिश्रा, विनोद सिंह, यदुराम साहू, रामलाल साहू, राकेश गुप्ता, जुगलकिशोर झा, प्रवीर सेन गुप्ता, प्रदीप शुक्ला, मनीष कौशिक, चन्द्रप्रकाश मिश्रा, जुगलकिशोर अग्रवाल, निर्मल कुमार जीवनानी, अरविंद बोलर, संदीप दास, पेंगनलाल वर्मा, लक्ष्मी प्रसाद कश्यप, विजय अंचल, हरनारायण तिवारी, तिरिथ यादव, महाराज सिंह नायक, दिनेश कुमार पाण्डेय, शिवारात धुरी, जगदीश पाण्डेय, अश्वनी कुमार साहू, श्रीकांत सहारे, अंकित गुप्ता, छोटेलाल शर्मा, दिनेश कुमार साहू, हरीशचन्द्र साहू सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।