Home Uncategorized पथरिया एसडीएम प्रिया गोयल उतरी खेत पर किसानों के साथ रोपा लगाते,...

पथरिया एसडीएम प्रिया गोयल उतरी खेत पर किसानों के साथ रोपा लगाते, जैविक खेती पर की चर्चा

0

पथरिया- (छत्तीसगढ़ उजाला) क्षेत्र के किसानों की समस्या जानने पथरिया एसडीएम प्रिया गोयल शुक्रवार को ग्रामीण क्षेत्रों के भ्रमण पर रही और खेत मे काम कर रहे किसानों,विषेकर महिला कृषकों से खेती बाड़ी की स्थिति पर चर्चा की ग्राम सल्फा में चर्चा के बाद एसडीएम प्रिया गोयल खुद खेत पर उतरी और किसानों के साथ रोपा लगाने लगी किसी अधिकारी को खेत मे रोपा लगाते देख आसपास के खेतों में काम कर रहे कृषकों के लिए कौतूहल का विषय बन गया । मिली जानकारी अनुसार जैविक खेती मिशन योजना अंतर्गत की जा रही खेती का मुआयना करने एसडीएम प्रिया गोयल सल्फा पहुची थी।

जहाँ कृषक गया निषाद के खेत पर रोपाई कार्य किया जा रहा था किसानों से खरीफ फसल के स्थिति की जानकारी लेते हुए स्वयं कृषक के खेत में उतर कर कृषक के साथ रोपाई कार्य की तथा किसानों से खेती के बारे में आवश्यक चर्चा की उन्होंने किसानों को जैविक खेती पर जोर देने के लिए प्रेरित करते कहा कि बिना रासायनिक खादों के भी अच्छी फसल प्राप्त किया जा सकता है।

उन्होंने गोधन न्याय योजना अंतर्गत उत्पादित वर्मी खाद का फसल में उपयोग और उसके लाभ के बारे में कृषकों को अवश्य जानकारी दी। क्षेत्रीय ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी विनोद साहू ने उपस्थित रहकर किसानों को खेती के कार्य में आने वाली समस्याओं , फसलों की बीमारियों और उनके निराकरण की जानकारी दी ।