अभिषेक जायसवाल
गौरेला पेण्ड्रा मरवाही:-
गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में इन दिनों डीजल चोरो के हौसले बुलंद हैं ,लगातार चोर गिरोह तलवार और कट्टे की आड़ में चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम कारिआम में सुबह लगभग 4 बजे डीजल चोरो ने पार्थ अग्रवाल, मीनू शर्मा निवासी गौरेला की हाइवा CG12AV5309 व CG12AV5308 को निशाना बना कर वाहन चालक किशन राठौड़ की कनपटी में कट्टा लगाकर और उसके साथी को तलवार की नोक में गाड़ी से दूर ले जाकर मारपीट कर गड्ढे में फेंककर मशीन द्वारा गाड़ी से डीजल चोरी कर फरार हो गए। कारिआम गौरेला थाना से लगभग 30 किलोमीटर दूर होने की वजह से चोर गिरोह बिना किसी भय के क्षेत्र में लगातार इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।
चालक ने बताया कि डीजल चोर गिरोह जिसमे लगभग 7 लोग बोलेरो गाड़ी से आकर हाइवा वाहन के चालक व खलासी से मारपीट करते हुए कनपटी में कट्टा व तलवार की नोक में डीजल चोरी व लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। इस क्षेत्र में लगातार इस तरह की घटनाएं सामने आती रहती हैं कभी वाहनों में गलत इरादे से पत्थर फेंके जाते है तो कभी ट्रको में लूटपाट होता है इन घटनाओं से वाहन चालकों व राहगीरों में भय बना रहता है लेकिन चोर गिरोह बेखौफ होकर इस तरह के कार्य को अंजाम देते हैं और पुलिस के हाथों से कोसों दूर रहते हैं। अब तक इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं लेकिन पुलिस के हाथ कोई भी चोर गिरोह नहीं आया है ।