Home Uncategorized बिलासपुर प्रेस क्‍लब की नयी कार्यकारिणी के लिए कल शनिवार को होगा...

बिलासपुर प्रेस क्‍लब की नयी कार्यकारिणी के लिए कल शनिवार को होगा मतदान

0

बिलासपुर-बिलासपुर प्रेस क्‍लब की नयी कार्यकारिणी के लिए शनिवार 24 जुलाई को मतदान होगा. इसी दिन रिजल्‍ट भी आ जायेगा. मतदान सुबह 10:30 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक होगा. इसी दिन शाम 4 बजे के बाद मतों की गिनती की जायेगी और विजयी प्रत्‍याशियों की घोषणा कर दी जायेगी. चुनाव, ईदगाह रोड स्थित डीपी चौबे स्मृति प्रेस ट्रस्ट भवन में सम्पन्न होगा.


तय कार्यक्रम के अनुसार शनिवार 24 जुलाई को ही सुबह 10 बजे चुनावी आमसभा का आयोजन किया गया है। जिसमें पुरानी कमेटी वार्षिक रिपोर्ट के साथ-साथ आय-व्‍यय का लेखा-जोखा पेश करेगी. इस बार कार्यकारिणी के चुनाव में कुल 21 प्रत्‍याशी चुनावी मैदान में हैं. अध्‍यक्ष, उपाध्‍यक्ष औऱ सचिव पद के लिए 4-4 तथा कोषाध्‍यक्ष, सह सचिव व कार्यकारिणी सदस्य के लिए 3-3 प्रत्‍याशी मैदान में हैं.

ये प्रत्‍याशी हैं चुनावी मैदान में।

अध्‍यक्ष पद के लिए-

1. शैलेंद्र पांडेय, 2. मनीष शर्मा, 3. वीरेंद्र गहवई, 4. महेश तिवारी

उपाध्‍यक्ष –

1. विनीत चौहान 2. अमित मिश्रा 3. विनय मिश्रा 4. रमन किरण

सचिव –

1. रवि शंकर शुक्ला 2. मदन सिंह 3. इरशाद अली 4. अशरफ मेमन

सह सचिव-

1. भूपेंश ओझा 2. भूपेंद्र नवरंग अप्पू 3. अशोक व्यास

कोषाध्‍यक्ष-

1. मधु शर्मा 2. जितेंद्र सिंह 3. देवदत्त तिवारी

कार्यकारिणी सदस्‍य –

1. काजल किरण 2. नीरज शर्मा 3. ऋतु साहू