Home Uncategorized जिला सहकारी बैंक के नवनियुक्त अध्यक्ष प्रमोद नायक आज संभालें पदभार

जिला सहकारी बैंक के नवनियुक्त अध्यक्ष प्रमोद नायक आज संभालें पदभार

0

छत्तीसगढ़ उजाला(प्रतीक सोनी)

बिलासपुर। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के नवनियुक्त अध्यक्ष प्रमोद नायक शुक्रवार को बैंक परिसर स्थित अध्यक्ष के चेंबर में पदभार ग्रहण करेंगे। कलेक्टर डा.सारांश मित्तर प्रमोद को कार्यभार सौंपेंगे। इस अवसर पर जिला व शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों के अलावा दिग्गज कांग्रेसी नेताओं की मौजूदगी रहेगी। कोरोना संक्रमण को देखते हुए सादे समारोह में नायक कार्यभार संभालेंगे। सहकारिता की राजनीति में शुक्रवार का दिन कांग्रेस के लिए काफी महत्वपूर्ण रहेगा।
तकरीबन 20 साल बाद जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष की कुर्सी पर कांग्रेसी नेता काबिज होंगे। वर्ष 2003 में प्रदेश की सत्ता में काबिज होने के बाद भाजपा ने सबसे पहले सहकारिता आंदोलन को गति देने का निर्णय लिया। अपनी योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए प्रदेश के सभी 10 जिला सहकारी केंद्रीय बैंकों में काबिज अध्यक्षों को आदेश जारी कर उनके पद से हटा दिया था। हालांकि अध्यक्षों ने राज्य शासन के इस फैसले के खिलाफ हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। न्यायालयीन लड़ाई में राज्य सरकार की जीत हुई थी।

कांग्रेस के कब्जे से सहकारी बैंकों को मुक्त कराने के बाद भाजपा सरकार ने भाजपा नेताओं को नामित करने का काम किया। सहकारी बैंकों के चुनाव भी हुए। वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव के बाद राज्य की सत्ता पर काबिज होने के बाद कांग्रेस सरकार ने भी वही सियासी चाल शुरू कर दी है। बिलासपुर के अलावा दुर्ग व राजनादगांव के जिला सहकारी केंद्रीय बैंकों में कांग्रेसी नेताओं की नियुक्ति कर दी है। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक बिलासपुर के अध्यक्ष पद पर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रमोद नायक को जिम्मेदारी सौंपी है।