Home Uncategorized शहर में बिजली की समस्या को लेकर विधायक पांडेय ने विभाग के...

शहर में बिजली की समस्या को लेकर विधायक पांडेय ने विभाग के अधिकारियों से पूछा कारण

0

छत्तीसगढ़ उजाला (प्रतीक सोनी)

बिलासपुर। बिजली बंद समेत अन्य समस्याओं को लेकर शहर विधायक शैलेष पांडेय ने गुरुवार को छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों की बैठक ली। विधायक निवास पर आयोजित इस बैठक में अधिकारियों से उन्होंने वजह भी पूछी। इसके साथ ही समस्याओं को तत्काल निराकरण करने का निर्देश भी दिया। बैठक में कंपनी की ओर से कार्यपालक निदेशक भीम सिंह कंवर, अधीक्षण यंत्री (शहर) वायके मनहर, अधीक्षण यंत्री (ग्रामीण) एसके दुबे, कार्यपालन यंत्री (शहर) सुरेश जांगड़े, कार्यपालन यंत्री (ग्रामीण) अमर चौधरी, कार्यपालन यंत्री (शहर पूर्व) पीवीएस राजकुमार उपस्थित रहे।

अधिकारियों का कहना था कि बिजली की कोई कमी नहीं है। बंद होने की दिक्कत तब आती है जब बारिश, आकाशीय बिजली या अंधड़ होता है। इस वजह से सुधार में काफी समय लग जाता है। अधिकारियों ने एक वजह अत्यधिक भार को भी बताया। वर्तमान में बिलासपुर के एक लाख 25 हजार घरेलू व व्यावसायिक विद्युत उपभोक्ताओं को चार सब स्टेशन तिफरा, सिलपहरी, मोपका और बिरकोना से तीन हजार ट्रांसफार्मर के माध्यम से विद्युत आपूर्ति की जाती है। प्रतिदिन उपभोक्ताओं की संख्या बढ़ रही है। इसके चलते विद्युत भार में वृद्धि से हो रही है।

मंगला क्षेत्र में स्थापित होगा 132 केवी विद्युत सब स्टेशन

विद्युत भार कम करने के लिए मंगला क्षेत्र में 132 केवी विद्युत सब स्टेशन बनाने की योजना प्रस्तावित है। विधायक की पहल पर सब स्टेशन की सौगात बिलासपुर को मिली है। इसकी मांग उन्होंने विधानसभा सत्र में किया था। इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अनुमति दी थी। 22 करोड़ रुपये भी स्वीकृत हो गए हैं। लेकिन, जगह चयनित नहीं होने के कारण यह कार्य अटका हुआ है। पहले सकरी में जगह का चयन किया गया था।

आपत्ति के चलते जगह का आवंटन नहीं हो पाया है। इसे देखते हुए अब मंगला में जगह का चिन्हांकन किया गया है। जल्द ही विभागीय प्रक्रिया पूर्ण कर विद्युत सब स्टेशन निर्माण शुरू हो जाएगा। नए सब स्टेशन स्थापना के लिए विभागीय प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण करने के लिए विधायक शैलेष पांडेय ने कलेक्टर, नगर निगम आयुक्त, बिलासपुर एसडीएम और विभागीय अधिकारियों को समन्वय के साथ कार्य करने के लिए निर्देशित किया है।