भारतीय रिजर्व बैंक ने एटीएम ट्रांजैक्शन पर लिए जाने वाले इंटरचेंज फीस को बढ़ा दिया है। अब जनता लेनदेन पर इंटरचेंज फीस 17 रुपए देनी होगी। इससे पहले यह 15 रुपए थी। वहीं नॉन-फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन की फीस 5 रुपए से बढ़ाकर 6 रुपए कर दी गई है। ये नए रेट्स 1 अगस्त 2021 से लागू हो जाएंगे। बता दें इंटरचेंज फी ऐसा शुल्क होता है। जो बैंक क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड से भुगतान करने के लिए मर्चेंट्स से वसूलता है।