अभिषेक जायसवाल
पेण्ड्रा-
अखिल विश्व गायत्री परिवार की यूथ शाखा डिवाइन यूथ दीया ग्रुप गौरेला पेंड्रा द्वारा नव नियुक्त जिला पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल का किया गया स्वागत अभिनंदन एवं सौजन्य भेंट । साथ ही दीया ग्रुप के जिला संयोजक ओमप्रकाश बलभद्र के द्वारा संगठन द्वारा चलाए जा रहे जनकल्याणकारी कार्य एवं रचनात्मक कार्यक्रमों की जानकारी भी दी गईजैसे वृक्षारोपण ,नशा मुक्ति अभियान, कुरीति उन्मूलन ,नारी जागरण अभियान , स्वच्छता अभियान,एवं विचार क्रांति से संबंधित कई कार्य संगठन द्वारा वर्ष भर चलाए जाते हैं वर्तमान में वृहद वृक्षारोपण कार्य संगठन द्वारा चलाया जा रहा है जिसकी जानकारी भी दी गई साथ ही शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा प्रकाशित सद साहित्य के साथ अखंड ज्योति पत्रिका भी भेंट की गई इस मौके पर डिवाइन यूथ दीया ग्रुप के जिला संगठन प्रभारी शैलेश सोनी, गौरेला ब्लॉक संयोजक मुकेश जायसवाल पेंड्रा ब्लॉक संयोजक खुशबू राठोर एवं सुनीता रजक जिला कोषाध्यक्ष प्रज्ञा वर्मा कीर्ति वर्मा मंडल प्रभारी कोरजा गौरेला ,अभिषेक श्रीवास एवं जिला अध्यक्ष रमेश नेताम गोलवति उइके ब्लॉक समन्वयक गायत्री मिशन पेंड्रा आदि उपस्थित रहे.