बिलासपुर।- छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के अध्यक्ष पद अटल श्रीवास्तव की नव-नियुक्ति पर आज छग प्रदेश सरपंच संघ के अध्यक्ष आदित्य उपाध्याय के नेतृत्व में तखतपुर सरपंच संघ के सदस्य ने उनके निवास पर सौजन्य मुलाकात की।इस अवसर पर सरपंच गण ने अटल श्रीवास्तव को बधाई और शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर सरपंच संघ के प्रदेश अध्यक्ष आदित्य उपाध्याय ने कहा कि जिस उद्देश्य से उन्हें दायित्व सौंपा गया है। उस पर खरा उतरने के लिए ईमानदारी पूर्वक कार्य करेंगे। अटल श्रीवास्तव के बारे में कहा जाता है कि वो आम लोगों से जुड़कर जमीनी स्तर पर काम करने वाले कांग्रेसी नेता हैं।
बधाई देने वालों में प्रदेश सरपंच संघ के प्रवक्ता लक्ष्मी जायसवाल, तखतपुर सरपंच संघ के सचिव सुखदेव सिंगरौल, तखतपुर सरपंच संघ के कोषाध्यक्ष ईश्वर साहू, छोटू श्रीवास आदि उपस्थित थे।