मुंगेली जिले की लचर व्यवस्था से आम जन परेशान हो चुका है।पटवारी की आईडी ब्लॉक करने की वजह से पटवारी काम नही कर पा रहे है। जिला मुख्यालय मुंगेली में मुख्यालय पटवारी की आईडी ब्लॉक कर दी गयी।जिसके कारण रिकार्ड दुरुस्ती में रुकावटें आ रही है,जिसके कारण आम लोगो को परेशानियां हों रही है ।
मुख्यालय पटवारी द्वारा बताया गया है कि मेरा हल्का बदल दिया गया है पर प्रभार मेरे से नही लिया गया है प्रभार लेने से पहले ही उनकी आईडी ब्लॉक कर दी गयी है ,जिससे उनके द्वारा अभिलेख सुधारने में असमर्थ हु बताया जा रहा ,विदित हो कि जिले में कलेक्टर अजीत वसंत जी को भी इस बात से अवगत कराया गया है।
जिले के कलेक्टर को इस मामले पर तत्काल कोई व्यवस्था करनी चाहिये।राजस्व विभाग में वैसे भी आम जनता का काम बहुत आसानी से हो भी नही पाता है।