रायपुर। कोरोना संक्रमण के नए मामले थमने के बाद प्रदेश में स्कूल खुलने का कयास लगाया जा रहा है. इस बीच स्कूल शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रेम साय सिंह टेकाम ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि भूपेश कैबिनेट में स्कूल खोलने का प्रस्ताव अभी नहीं दिया गया है.
मंत्री ने कहा कि केंद्रीय गाइडलाइन आने के बाद ही स्कूल खोला जाएगा. बच्चों की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है. फिलहाल कैबिनेट में स्कूल खोलने का प्रस्ताव नहीं भेजा गया है.
टेकाम ने कहा कि कल कैबिनेट बैठक है और इस बैठक में स्कूल खोलने के लिए कोई प्रस्ताव नहीं भेजा गया है. स्कूल तभी खुलेगा जब स्कूल खोलने के लिए केंद्र सरकार गाइडलाइन जारी करेगा, उसी गाइडलाइन के अनुरूप स्कूल खोला जाएगा.
उन्होंने कहा कि स्कूल बंद होने के बाद भी मोहल्ला क्लास ऑनलाइन पढ़ाई से नए सत्र की पढ़ाई जारी है. मैं स्वयं मोहल्ला क्लास का निरीक्षण में जाता हूं. वहां कोरोना एडवाइजरी का विशेष ध्यान देने के लिए निर्देश दिया गया है.