Home Uncategorized स्टील प्लांट : जशपुर के युवराज ने कहा टांगरगांव हथगड़ा के क्षेत्रों...

स्टील प्लांट : जशपुर के युवराज ने कहा टांगरगांव हथगड़ा के क्षेत्रों में है विरोध और हम है जनता के साथ, मुनादी में स्टील प्लांट के रखे अपने पक्ष के लिए भी कही ये बात…

0

जशपुर। जिले के कांसाबेल में लगने वाले मां कुदरगढ़ी स्टील प्लांट के चांज के लिए भाजपा ने बनाये 9 सदस्यों की जांच टीम जांच के लिए के सदस्य पहुंचे टाँगर गांव वहीं ग्रामीणों ने स्टील प्लांट का खुल कर विरोध किया, 9 सदस्य टीम में जशपुर के युवराज यश प्रताप सिंह जूदेव भी पहुंचे थे, उन्होंने भी सभी जगह जनता की मन की बात सुनी और जनता से बात की।

जशपुर के युवराज यश प्रताप सिंह जूदेव जी से कल के टांगरगांव में लगने वाले स्टील प्लांट के विषय उनकी राय एसआरजी न्यूज ने जानना चाहा तो युवराज ने सीधे सीधे कहा की मैं पूरी तरह से अपनी जनता के साथ हूं,और जनता चाहती है की टांगर गांव में स्टील प्लांट नही लगे, जो जनता की राय है वही हमारी भी राय है,जनता से बड़ा हमारे लिए और कुछ भी नही,,जनता की बात को लेकर हमारी कमेटी 25 तारिक को जशपुर में बैठकी करेगी और अपना निर्णय लेगी,,जनता प्लांट के विरोध में दिख रही है इस लिए इस बात को दिल्ली तक पहुंचने की पूरी जिम्मेदारी हमारी है,और हम ऊपर तक ये बात जरूरी पहुंचाएंगे।

यश प्रताप सिंह जूदेव ने और कहा की प्लांट लगने वाली जमीन को हमारे दादा जी ने दी थी । स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव जी का सपना था की जशपुर हमेशा हरा भरा रहे मगर आज उनके सपने को चूर चूर करने का प्रयास किया जा रहा है और ओ भी हमारे जमीन पर ही उनके सपने को दफन करने का प्रयास किया जा रहा है,जो हम कभी पूरा नहीं होने देंगे,,स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव जी सपना साकार होगा जशपुर में किसी भी तरह का प्लांट लगाए जाने नही दिया जाएगा।

यश प्रताप जी से प्लांट मुनादी में प्लांट में अपने पक्ष रखने और बिना कोयला के प्लांट चलाने की बात पे चर्चा की गई।

उन्होंने कहा की जब कोयला नही आयेगा सभी काम मशीन करेगी बिजली उत्पादन कर बिजली से लोहा गरम किया जायेगा तो लोगो की जरूरत प्लांट में क्यों होगी,, रोजगार उपलब्ध कैसे होगा ,, हमारे गांव वाले के पास कोई डिग्री नही है स्किल डेवलपमेंट नही है,, प्लांट वाले हमे बताए की कैसे ओ यह के स्थानीय लोगों को रोजगार देने की बात कर रहा है,, सीधे साधे प्लांट वाले प्लांट लगाने के लिए कुछ भी कर लोगो ठगने और अपना काम निकालने में लगी है,, जिसको हम पूरी तरह से विफल कर देंगें।