Home Uncategorized *भूपेश सरकार ने आयोग व सदस्यों की एक और सूची जारी की,बिलासपुर...

*भूपेश सरकार ने आयोग व सदस्यों की एक और सूची जारी की,बिलासपुर के अटल श्रीवास्तव बने पर्यटन मंडल के अध्यक्ष*

0

रायपुर 16 जुलाई 2021। छत्तीसगढ़ में निगम मंडलों में नियुक्ति की चिर प्रतिक्षित लिस्ट जारी होने का सिलसिला जारी है। आज भी नियुक्ति की एक लिस्ट जारी की गयी। नियुक्ति की तीसरी लिस्ट में अटल श्रीवास्तव को पर्यटन मंडल का अध्यक्ष बनाया गयाहै, वहीं माटीकला बोर्ड के अध्यक्ष बलराम चक्रधारी को बनाया गया है –