Home Uncategorized कांसाबेल के टांगर गांव में लगाए जा रहे स्टील प्लांट के संबंध...

कांसाबेल के टांगर गांव में लगाए जा रहे स्टील प्लांट के संबंध में भाजपा ने किया 9 सदस्यीय टीम का गठन… जल जंगल जमीन की करेंगे रक्षा…

0

जशपुर। जिला भाजपा कार्यालय जशपुर में भाजपा के दिग्गजों की एक आवश्यक बैठक आहूत की गई जिसमें कांसाबेल के टाँगरगाँव में लगाए जा रहे प्लांट के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई, बैठक में जिला भाजपा अध्यक्ष रोहित साय ने टाँगरगांव में लगाये जा रहे प्लांट की विस्तृत सर्वेक्षण के लिए सांसद गोमती साय के नेतृत्व में 9 सदस्यीय टीम का गठन किया।

बैठक में नवगठित टीम की जानकारी देते हुए जिला भाजपा के महामंत्री ओमप्रकाश सिन्हा ने बताया कि इस 9 सदस्यीय टीम में सांसद गोमती साय, प्रदेश भाजपा मंत्री प्रबल प्रताप सिंह जूदेव, जिला पंचायत अध्यक्ष रायमुनि भगत, जिला पंचायत उपाध्यक्ष उपेन्द्र यादव, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नरेश नंदे, युवराज यशप्रताप सिंह जूदेव, पूर्व विधायक शिवशंकर साय पैंकरा, जिला महामंत्री सुनील गुप्ता एवं डीडीसी सालिक साय होंगे, आगे उन्होंने कहा कि ये टीम टाँगर गाँव मे लगाए जा रहे प्लांट के मौके का मुआयना कर सर्वेक्षण करेंगे औऱ लोगों से मिलकर रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। इस रिपोर्ट के आधार पर 25 जुलाई को जिले में भाजपा की बड़ी बुलाई गई है।

बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णु देव साय, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, पूर्व संगठन महामंत्री रामप्रताप सिंह, पूर्व सांसद नंदकुमार साय, बिलासपुर संभाग के संगठन प्रभारी कृष्ण कुमार राय,पूर्व राज्यसभा सांसद राजा रणविजय सिंह जूदेव, सांसद गोमती साय, जिला पंचायत अध्यक्ष रायमुनि भगत, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नरेश नंदे, जिला भाजपा अध्यक्ष रोहित साय, जिला महामंत्री द्वय ओमप्रकाश सिन्हा एवं सुनील कुमार गुप्ता, युवराज यशप्रताप सिंह जूदेव, जिला पंचायत उपाध्यक्ष उपेन्द्र यादव एवं वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारी उपस्थित थे। उक्त जानकारी जिला भाजपा के मीडिया प्रभारी फैज़ान सरवर खान ने दी।