छत्तीसगढ़ उजाला…
आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष ने बताया जैसा कि ज्ञात हो आम आदमी पार्टी ने कुछ दिन पूर्व बालको छेत्र के सड़क के मुद्दे पर जिला प्रशासन एवं बालको प्रबंधन को पत्र सौंपा था जिसमे 15 दिन बीत जाने पे भी कोई ठोस कदम नही उठाया गया आम आदमी पार्टी एवं अन्य संघटन ने एक चर्चा की जिसमे 17,07,21 को रिसदा में चक्का जाम करने का प्लान बनाया और हमने जनता का समर्थन प्राप्त करने पम्पलेट जनता तक पहुचाये और जनता का व्यपक समर्थन मिला
16 ,07,21 बालको थाना प्रभारी श्री राजेश मिश्रा जी के मध्यस्त बालको के असिस्टेंट वाईस प्रेजिडेंट श्री अवतार सिंह जी आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधि
प्रदेश प्रवक्ता विशाल केलकर जिला अध्यक्ष सत्येन्द्र यादव जिला मीडिया प्रभारी मुशाहिद रज़ा गौरव यादव अमित उपाध्याय मनीष राजवाड़े साथ मे एक साझा चर्चा हुई जिसमें आम आदमी पार्टी प्रवक्ता विशाल केलकर ने बालको प्रबंधन के समक्ष बाते रखी
1- बालको से रिसदी,
2, बालको से दर्री,
3 बालको से आई टी आई चौक तक कि रोड को तत्काल सुधारा जाये
रोड की सभी गढ्डों को भरा जाए ताकि किसी भी नागरिक की हंसता खेलता परिवार को उजड़ने से बचाया जा सके।
4 बालको छेत्र के किसी भी सड़क पर ट्रक खड़े न रहे जिससे दुर्घटना होती
5 सड़को पर रेगुलर पानी का छिड़काव होता रहे जिससे जनता को परेशानी न हो
उक्त हमारी सारी मांग को बालको प्रबंधक ने मान लिया उन्होंने बताया कि सड़क मरम्मत शुरू हो गई है और पूल की मरम्मत चालू हो जायेगी बाकी मांग जल्द पूरी हो जाएगी
आम आदमी पार्टी के कोरबा मीडिया प्रभारी मुशाहिद रज़ा ने
बालको थाना प्रभारी का और बालको के असिस्टेंट वाईस प्रेसिडेंट का शुक्रिया अदा की उन्होंने जनता से जुड़े मुद्दे पर संज्ञान लिया साथ ही उन्होंने जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं संदेश देते हुए कहा कि बालको
प्रबंधन ने हमारे सभी मांग को मान ली और उसपे तुरंत कार्यवाही आस्वाशन दिया है
इसलिए 17,07,21 शनिवार को होने वाले चक्काजाम को स्थगित कर दिया गया है जिन साथियो ने आंदोलन को सफल बनाने जनता के बीच जाके पर्चे बाटे और जनता समर्थन लेनें सड़को पे घूमे उनका धन्यवाद।